IPL 2025: विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा, आईपीएल 2025 में किसका प्रदर्शन है अब तक सबसे अच्छा?

IPL 2025: भारत के दो सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं. दोनों के बल्ले से इस सीजन कुछ अच्छी पारियां आई हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Between Virat Kohli and Rohit Sharma rcb batter has the best performance so far in IPL 2025

IPL 2025: विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा, आईपीएल 2025 में किसका प्रदर्शन है अब तक सबसे अच्छा? Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में फैंस के बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है. इन्हें देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग स्टेडियम में पहुंचते हैं. विराट और रोहित ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में उनकी ओर से धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली है. इस सीजन हिटमैन की तुलना में किंग कोहली का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा है. 

Advertisment

विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 322 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका औसत 64.40 का रहा है. साथ ही विराट ने 140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. 36 वर्षीय बल्लेबाज ने 230 गेंदों का सामना किया है. उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां आई हैं. इस खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर 73 है. कोहली आईपीएल 2025 में 27 चौके व 11 छक्के लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: न चीयरलीडर्स, न पटाखे, पहलगाम हमले के बाद SRH vs MI मैच के लिए खास गाइडलाइंस

रोहित शर्मा का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 158 रन जड़े हैं. हिटमैन का औसत इस सीजन 26.33 का रहा है. साथ ही रोहित ने 154.90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

उनके लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण कुछ खास नहीं गुजरा है. पूर्व MI कैप्टन ने केवल एक ही अर्धशतक लगाए हैं. सीएसके के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी. रोहित शर्मा 10 चौके व 12 छक्के लगा चुके हैं. 

IPL में ऐसे हैं आंकड़े

रोहित शर्मा के आईपीएल में रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 264 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 6786 रन दर्ज है. इस दौरान वह 30 बार नाबाद लौटे हैं. रोहित का औसत 29.63 का रहा है. वहीं इस लीग में उनका 131.61 का स्ट्राइक रेट रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो शतक व 44 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने मुंबई के अलावा डेक्कन चार्जर्स का प्रतिनिधित्व किया है.  

विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 260 मैच खेलकर 8326 रन बनाए हैं. इस दौरान 36 वर्षीय बल्लेबाज का औसत 39.27 का व स्ट्राइक रेट 132.26 का रहा है. कोहली इस लीग में 8 शतक व 59 अर्धशतक लगा चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें: PSL 2025: 'माफी मांगो', रमीज राजा से पीएसएल में हुई बड़ी भूल, पाकिस्तानी फैंस ने गुस्से में दिया ऐसा रिएक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league आईपीएल ipl IPL 2025 Rohit Sharma Virat Kohli
      
Advertisment