PSL 2025: बीते 22 अप्रैल को पीएसएल 2025 में मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स आमने-सामने थी. मुल्तान में खेले गए इस मैच को सुल्तान की टीम ने 33 रनों से जीत लिया. उनकी ओर से ओपनर यासिर खान ने 87 रनों की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम ने पहले खेलकर 228 रन बनाए थे. जवाब में लाहौर की टीम 195 रन ही बना सकी. पोस्ट मैच शो के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. कमेंटेटर रमीज राजा ने बड़ी गलती कर दी. जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
रमीज राजा ने कर दी भूल
पीएसएल 2025 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल ये मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मैच के बाद की क्लिप है. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन चल रहा था. कमेंटेटर और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा खिलाड़ियों का नाम अवॉर्ड के लिए अनाउंस कर रहे थे. इस दौरान उनसे बड़ी भूल हो गई. रमीज ने लाहौर के जॉश लिटिल को बेस्ट कैच का खिताब लेने के लिए बुलाया.
हालांकि तभी वह पीएसएल की जगह आईपीएल का नाम ले बैठे. रमीजा राजा ने कहा, "बेस्ट कैच का अवॉर्ड जॉश लिटिल को जाता है. उन्होंने फखर जमान का क्या बेहतरीन कैच लपका. शायद ये आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कैच है."
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: हमले से चंद दिन पहले पहलगाम में मौजूद थे पूर्व भारतीय क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती
लोगों ने गुस्से में कही ये बात
रमीज राजा अपनी जुबान फिसलने के चलते विवादों में फंस गए. उन्होंने पीएसएल को आईपीएल कह दिया. इस पर पाकिस्तान के फैंस काफी नाराज हो गए. सोशल मीडिया पर सर हारिस राउफ नाम के एक यूजर ने लिखा, "ये स्वीकार्य नहीं है. माफी मांगो रमीज राजा." इसके अलावा एक अन्य यूजर हाशिम तुफैल का कहना था, "रमीज भाई इतनी भी क्या जल्दी थी."
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'आप और वो एक ही हैं', इरफान पठान ने पहलगाम हमले पर दिया रिएक्शन, लोगों ने कमेंट्स में कही ऐसी बात