Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का आया बयान, कहा- 'बांग्लादेश, बंगाल से कश्मीर तक हिंदू निशाने पर

Pahalgam Attack: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आंतकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई है और कई लोग अभी भी गंभीर स्थिति में हैं. इसपर पूरा भारतीय क्रिकेट जगत गुस्से में. वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का भी इसपर रिएक्शन आया है.

Pahalgam Attack: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आंतकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई है और कई लोग अभी भी गंभीर स्थिति में हैं. इसपर पूरा भारतीय क्रिकेट जगत गुस्से में. वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का भी इसपर रिएक्शन आया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Danish Kaneria on Pahalgam Attack

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का आया बयान (Social Media)

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हिल स्टेशन की बैसरन घाटी में बीते मंगलवार (22 अप्रैल) इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई. आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में पर्यटकों पर जमकर फायरिंग की. जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. वहीं 17 से ज्यादा लोग इस वक्त जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश, बंगाल से लेकर कश्मीर तक हिंदू निशाने पर हैं.

Advertisment

दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पहलगाम में एक और बर्बर हमला हुआ है. बांग्लादेश से बंगाल और कश्मीर तक, एक ही मानसिकता हिंदुओं को निशाना बना रही है. लेकिन जो लोग ‘धर्मनिरपेक्ष' हैं और न्यायपालिका में भरोसा रखते हैं वो इन कायर हमलावरों को ‘उत्पीड़ित अल्पसंख्यक' मानती है. जिन लोगों के परिवार को भी इस हमले में क्षति हुई है उन पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए." 

Pahalgam Attack पर गुस्से में भारतीय क्रिकेट जगत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हर बार जब कोई मासूम अपनी जान गंवाता है, तो इंसानियत हार जाती है. आज कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसे देखना और सुनना दिल दहला देने वाला है। मैं कुछ दिन पहले ही वहां गया था - यह दर्द बहुत करीब लगता है."

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन (Shubman Gill) ने लिखा, "पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है,"

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया पर लिखा, "पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत दुखी हूं. पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. आइए हम उम्मीद और मानवता में एकजुट रहें."

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) की कड़ी निंदा करते हुए लिखा, "मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा."

यह भी पढ़ें:  PSL 2025: 'माफी मांगो', रमीज राजा से पीएसएल में हुई बड़ी भूल, पाकिस्तानी फैंस ने गुस्से में दिया ऐसा रिएक्शन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: क्या संजीव गोयनका के लिए था केएल राहुल का सेलिब्रेशन? सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं तस्वीरें

irfan pathan Yuvraj Singh Shubman Gill Danish Kaneria Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
Advertisment