/newsnation/media/media_files/2025/08/26/sachin-tendulkar-2025-08-26-20-25-21.jpg)
Sachin Tendulkar Photograph: (Social Media)
Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाएं हैं जो टूटना काफी मुश्किल है. सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकलौते खिलाड़ी हैं. इतना ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है. वहीं वनडे में सचिन के नाम कुल 49 शतक है, लेकिन अगर सचिन अनलकी नहीं होते तो उनके नाम वनडे में 60 से भी ज्यादा शतक होता.
सचिन के नाम वनडे में होते 66 शतक
विराट कोहली ने ऐसे तो सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और आगे निकल गए हैं. सचिन ने 49 शतक लगाए थे. जबकि कोहली वनडे में 51 शतक लगा चुके हैं, लेकिन सचिन के शतक 60 से भी ज्यादा होता. दरअसल सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में कुल 17 बार 99 रनों पर आउट हुए हैं. सचिन तेंदुलकर दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जो वनडे क्रिकेट में 10 से ज्यादा बार 99 रन पर आउट हुए हैं.
सचिन तेंदुलकर 17 बार 99 रनों पर आउट नहीं हुए होते तो उनकी वनडे शतकों की संख्या 66 होती. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में सचिन कभी 99 रन पर आउट नहीं हुए हैं. अगर सचिन वनडे में जो 17 बार आउट हुए हैं उन्हें शतक में दब्दील कर लेते तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके शतकों की संख्या 116 होती, जिसे तोड़ना नामुमकिन हो जाता.
सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में है 264 अर्धशतक
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर के 664 मैचों में कुल 34,357 रन बनाए हैं. वो 30 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के एकलौते खिलाड़ी हैं. सचिन के रिटायर हुए करीब 12 साल हो चुके हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन बनाने का आंकड़ा कोई तोड़ नहीं पाया है. मास्टर ब्लास्टर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 264 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 225 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 99 रन पर नाबाद क्यों लौटे देवदत्त पडिक्कल? वजह जानकर नहीं होगा विश्वास
यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने 8 दिन के भीतर जड़ दिया दूसरा शतक, इस टूर्नामेंट में बल्ले से मचा रहे हैं धमाल
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को और बाबर आजम को मिलेगा एशिया कप में मौका? इस तारीख तक टीमें स्क्वाड में कर सकती हैं बदलाव