99 रन पर नाबाद क्यों लौटे देवदत्त पडिक्कल? वजह जानकर नहीं होगा विश्वास

Devdutt Padikkal: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल इस वक्त महाराजा ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इस दौरान एक मैच में वो सिर्फ 99 रन बनाकर ही नाबाद लौटे.

Devdutt Padikkal: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल इस वक्त महाराजा ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इस दौरान एक मैच में वो सिर्फ 99 रन बनाकर ही नाबाद लौटे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Devdutt Padikkal

Devdutt Padikkal Photograph: (Social Media)

Devdutt Padikkal: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल महाराजा ट्रॉफी में 99 रन बनाकर नाबाद लौटे. वो इस टूर्नामेंट में हुगली टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं. मंगलवार को वो अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन वो शतक पूरा नहीं कर पाए और 99 रन बनाकर नाबाद रहे. दरअसल 20 ओवर्स पूरा हो गया और वो शतक पूरा नहीं कर पाए. 

शतक पूरा नहीं कर पाए देवदत्त पडिक्कल

Advertisment

19वें ओवर तक देवदत्त पडिक्कल 97 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद का सामना क्रांति कुमार ने किया और एक रन लेकर देवदत्त पडिक्कल को स्ट्राइक दे दिया. इसके बाद 5 गेंदों पर पडिक्कल को अपना शतक के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए थे, लेकिन उन्होंने दूसरी गेंद पर सिर्फ एर रन लिया और स्ट्राइक फिर क्रांति कुमार के पास आ गए. फिर तीसरी गेंद क्रांति ने खेली और एक रन लेकर स्ट्राइक फिर पडिक्कल को दे दी, ताकि वो शतक पूरा कर सके, लेकिन चौथी गेंद पर पडिक्कल ने कोई रन नहीं लिया.

हालांकि स्ट्राइक उनके पास ही थी और वो शतक पूरा कर सकते थे, लेकिन पांचवी गेंद पर उन्होंने सिर्फ एक ही रन लिया और शतक से चूक गए. 20वें ओवर की आखिरी गेंद क्रांति ने खेली और शानदार छक्का जड़ा. इस तरह देवदत्त पडिक्कल शतक पूरा नहीं कर पाए.

देवदत्त पडिक्कल ने खेली 99 रनों की पारी

देवदत्त पडिक्कल ने 64 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. उनके इस पारी के दम पर हुगली टाइगर्स ने 20 ओवर में 210 रन बनाए. उनके अलावा अभिनव मनोहर ने 23 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली. बता दें कि देवदत्त  टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. एशिया कप के लिए भी उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. 

यह भी पढ़ें:  ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ दिया शानदार शतक, एशिया कप के लिए नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

यह भी पढ़ें:  Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने 8 दिन के भीतर जड़ दिया दूसरा शतक, इस टूर्नामेंट में बल्ले से मचा रहे हैं धमाल

यह भी पढ़ें:श्रेयस अय्यर को और बाबर आजम को मिलेगा एशिया कप में मौका? इस तारीख तक टीमें स्क्वाड में कर सकती हैं बदलाव

devdutt padikkal cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment