Ind Vs Aus: जब सचिन ने हॉग से कहा था, 'ऐसा फिर कभी नहीं होगा'

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachi Tendulkar) अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बार अपने फैन्स और उन खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ दे चुके हैं, जिनके साथ या जिनके खिलाफ वह खेले हैं.

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachi Tendulkar) अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बार अपने फैन्स और उन खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ दे चुके हैं, जिनके साथ या जिनके खिलाफ वह खेले हैं.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachi Tendulkar) अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बार अपने फैन्स और उन खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ दे चुके हैं, जिनके साथ या जिनके खिलाफ वह खेले हैं. और ऐसा ही एक ऑटोग्राफ उन्होंने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग को दिया था. पांच अक्टूबर 2007 को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में वनडे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान भारत को जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य मिला था. सचिन उस मैच में गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे और हॉग ने 27वें ओवर में सचिन को बोल्ड कर दिया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- India tour of Australia: कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच, बदल गया है चैनल

हॉग ने द संडे ऐज से कहा था कि मैच के बाद वह सचिन के पास उनसे उसी तस्वीर पर ऑटोग्राफ लेने गए थे. सचिन ने बड़ी सादगी से ऑटोग्राफ तो दिया, लेकिन तस्वीर पर यह भी लिख दिया था कि अब वह अगली बार दोबारा कभी उन्हें आउट नहीं कर पाएंगे. हॉग ने उस समय द संडे ऐज से कहा था मैंने उस मैच में उन्हें आउट कर दिया था और फिर उनसे अपने लिए ऑटोग्राफ देने के लिए कहा था. उन्होंने मुझे ऑटोग्राफ दिया और मेरे लिए एक मैसेज भी लिखा यह फिर कभी दोबारा नहीं होगा,  हॉग.

ये भी पढ़ें- क्रिस गेल के बाद लसिथ मलिंगा, रवि बोपारा और लियाम प्लंकेट भी लंका प्रीमियर लीग से हटे

सचिन की कही हुई बातें बिल्कुल ठीक निकली और हॉग फिर उसके बाद कभी दोबारा सचिन का विकेट नहीं ले पाए. लेकिन वो ऑटोग्राफ हॉग के लिए एक कीमती चीज की तरह है. हॉग ने कहा ये थोड़ा कीमती है. यह सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी के साथ मैदान पर खेलना सम्मान की बात है. उन्हें गेंदबाजी करना एक शानदार अनुभव है. अगर मैं वहां हूं, तो मैं उनसे मुकाबला करने और उनके लिए जीवन को कठिन बनाने के लिए हूं. युवराज सिंह के शतक के बावजूद भारत को उस मैच में 47 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

Source : IANS

ind-vs-aus Sachin tendulkar
      
Advertisment