टीचर्स डे पर सचिन तेंदुलकर ने अपने 3 गुरुओं को किया याद, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

Sachin Tendulkar Teachers Day Post: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीचर्स डे के खास मौके पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

Sachin Tendulkar Teachers Day Post: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीचर्स डे के खास मौके पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sachin Tendulkar Teachers Day Post

Sachin Tendulkar Teachers Day Post Photograph: (social media)

Sachin Tendulkar Teachers Day Post: 5 सितंबर को भारत में टीचर्स डे के रूप में मनाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग अपने गुरुओं को याद कर रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने गुरुओं को टीचर्स डे विश किया है. 

सचिन तेंदुलकर ने गुरुओं को किया याद

Advertisment

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 15 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हर वो उपलब्धि हासिल की, जिसका कोई शख्स सपना देख सकता है. अपने पूरे करियर के दौरान सचिन ने आचरेकर सर और अपने पिता से मिली सीख को कई बार साझा किया है.

मगर, सचिन के इस सफर में आचरेकर सर और उनके पिता तो अहम रहे हैं, लेकिन उनके बड़े भाई अजीत की भूमिका भी कम नहीं रही है. ये अजीत ही थे जिन्होंने सचिन को आचरेकर सर की एकेडमी का रास्ता दिखाया था. सचिन ने टीचर्स डे के मौके पर आचरेकर सर, अपने पिता और बड़े भाई अजीत को अपना गुरु बताया है.

सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'वो सफर जो एक सिक्के, किटबैग और रास्ता दिखाने वाले तीन हाथों- मेरे पिता, आचरेकर सर और अजीत के साथ शुरू हुआ था. मैं इन सभी का शुक्रगुजार हूं.'

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर रहा ऐसा

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए. वहींं, उन्होंने 463 वनडे मैच खेले, जिसमें 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. वहीं, सचिन ने सिर्फ 1 टी-20आई मैच खेला. अपने इंटरनेशनल करियर में सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक लगाए. बतौर बल्लेबाज तो सचिन कमाल थे ही, लेकिन गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने खूब विकेट चटकाए. उन्होंने टेस्ट में 46, वनडे में 154 और टी-20 क्रिकेट में एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें: यूपी टी-20 लीग में रिंकू सिंह ने की कमाल की बल्लेबाजी, 26 छक्के 24 चौकों सहित बना दिए इतने रन

ये भी पढ़ें: टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के इतिहास में जोड़ा एक और सुनहरा अध्याय, 27 साल बाद हुआ है ऐसा

सचिन तेंदुलकर Sachin tendulkar cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment