/newsnation/media/media_files/2025/05/12/wCW8ohwfRlpcI5CCU9T8.jpg)
सचिन तेंदुलकर ने दी PM मोदी और सेना को बधाई (Social Media)
Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस संबोधन में देश के सशस्त्र बलों की जमकर सराहना की. उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को धूल चटकाई है. उन्होंने कहा कि सेना ने पूरी दुनिया को देखा दिया कि आतंकवाद और उसका साथ देने वालों का भारत क्या हश्र कर सकता है. इसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एक ट्टीट किया और पीएम मोदी की तारीफ की.
सचिन तेंदुलकर ने ऑपरेशन सिंदूर किया ट्टीट
PM मोदी के देश के नाम संबोधन पर सचिन तेंदुलकर ने ट्टीट कर कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर में 144 करोड़ से ज्यादा लोगों की टीम ने एक साथ मिलकर काम किया. दृढ़ संकल्प और संयमित संयम, टीम इंडिया!'
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी और उनकी टीम और तीनों रक्षा बलों के अथक प्रयासों के कारण सभी स्तरों पर उल्लेखनीय टीमवर्क
सीमावर्ती कस्बों और गांवों में रहने वाले बहादुर रक्षकों और हमारे नागरिकों का विशेष उल्लेख. जय हिंद!
Operation Sindoor had a team of over 1.4 billion rising in unison. Strong resolve and measured restraint, Team India!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 12, 2025
Remarkable teamwork across all levels led by tireless efforts of Hon. PM @narendramodi ji and his team and the three defence forces.
A special mention to the…
पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारतीय सेना के आक्रमक रवैये से पाकिस्तान इतना घबरा गया कि दुनियाभर में समझौते और तनाव कम करने की गुहार लगाता रहा. पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया. तब तक हम इन आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर चुके थे.
#WATCH | During his address to the nation, Prime Minister Narendra Modi says, "...If there will be talks between India and Pakistan, it will only be on terrorism and Pakistan Occupied Kashmir (PoK)...India's stand has been clear, terror, trade and talks cannot be done together." pic.twitter.com/Bh7JzpyJtV
— ANI (@ANI) May 12, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, 17 मई से शुरू होगा मैच, इस दिन खेला जाएगा फाइनल
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: 'मैं उन्हें सलाम करता हूं', विराट कोहली के रिटायरमेंट पर बचपन के कोच का आया रिएक्शन
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लगने वाला है झटका, बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे Mitchell Starc