Rajkumar Sharma on Virat Kohli Test Retirement: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. कोहली ने पहले ही टी20 को अलविदा कह चुके थे. अब वो टी20 और टेस्ट खेलते नजर नहीं आएंगे. विराट कोहली के संन्यास पर पूरा क्रिकेट भावुक है और उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहा है. अब विराट के संन्यास पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का रिएक्शन आया है.
विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का आया बचान
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया. अब इसपर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा, "मैं भारतीय क्रिकेट में उनके जबरदस्त योगदान के लिए उन्हें सलाम करता हूं. एक कोच के रूप में उन्होंने देश के लिए जो किया है और युवाओं के लिए जो उदाहरण पेश किया है उसके लिए मुझे उन पर गर्व है."
कोहली के कोच ने आगे कहा, "भावनात्मक रूप से यह दुख की बात है कि हम उन्हें देश के लिए फिर से व्हाइट जर्सी में नहीं देख पाएंगे. मैं उनके फैसले की सराहना करता हूं और उनका समर्थन करता हूं. उम्मीद है कि वह भारत के लिए वनडे विश्व कप जीतने के लिए मौजूद रहेंगे और वह इसके लिए 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध होंगे."
विराट कोहली के टेस्ट रिकॉर्ड
विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली टेस्ट में 7 दोहरे शतक भी जड़ चुके हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल शुरू होने से पहले इस टीम ने उठाया बड़ा कदम, बचे मैचों के शेड्यूल का जल्द हो सकता है ऐलान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB का फिट टूट सकता है चैंपियन बनने का सपना! टीम का सबसे बेहतरीन गेंदबाज देगा बड़ा झटका
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के रिटायरमेंट पर बहन भावना ने किया इमोशनल पोस्ट, कही दिल को छू लेने वाली बात