/newsnation/media/media_files/2025/05/12/8JbsSyPg2wJVxXkMVRat.jpg)
IPL 2025 New Schedule Photograph: (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फिर से शुरू होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत-पाकिस्तान के तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था, लेकिन अब रिपोर्ट्स की माने तो 16 मई से फिर से आईपीएल के मैच शुरू हो जाएंगे, लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
जल्द ही हो सकता है आईपीएल शेड्यूल का ऐलान
IPL 2025 में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं. अब इस सीजन के 12 लीग मैच और 3 प्लेऑफ मैच समेत फाइनल मैच बचा हुआ है. वहीं अगर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच जो धर्मशाला में बीच में ही रुक गया था वो फिर से खेला जाता है तो अभी 13 लीग मैच बचे गुए हैं. आज या फिर मंगलवार तक आईपीएल 2025 के बचे मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर किया जा सकता है.
आईपीएल 2025 को लेकर आए बड़े अपडेट
आईपीएल 2025 को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि जो विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट चुके हैं वो अब बाहर हो सकते हैं. इन खिलाड़ियों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मिचेल स्टार्क के अलावा जोश हेजलवुड, डेवाल्ड ब्रेविस और फिल साल्ट शामिल हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इन खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी टीमों को इसकी सुचना दे दी है.
गुजरात टाइटंस ने शुरू की प्रैक्टिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात टाइटंस ने फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी है. गुजरात की टीम अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है. GT के लिए अच्छी बात है कि उनके विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो IPL 2025 के बचे हुए मैचों के लिए बीसीसीआई ने 3 शेड्यूल तैयार किए हैं. रिपोर्ट की माने तो अब 3 ही मैदानों पर बचे मैचों का आयोजन किया जा सकता है. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम और चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2025 के बचे मैच खेले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB का फिट टूट सकता है चैंपियन बनने का सपना! टीम का सबसे बेहतरीन गेंदबाज देगा बड़ा झटका
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान DGMO राजीव घई ने की विराट कोहली की तारीफ, कही दिल छूने वाली बात