SA20: फ्लावर नहीं फायर है मैं, Joe Root की ऐसी धुआंधार बैटिंग नहीं देखी होगी, शतक से चूके, मुश्किल मैच में टीम को दिलाई आसान जीत

SA20: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट को टेस्ट का बल्लेबाज माना जाता है. यही वजह है कि वे अक्सर लीग क्रिकेट में नहीं दिखते साथ ही इंग्लैंड टी 20 टीम में भी नहीं दिखते. लेकिन साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से उन्होंने फैंस को हैरान कर दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Joe Root

Joe Root (Image- Social Media)

Joe Root SA20:  इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रुट को टेस्ट बल्लेबाज के रुप में देखा जाता है. यही वजह है कि IPL सहित दुनिया की अधिकांश टी 20 लीग में उन्हें मौका नहीं मिलता. अब तो उन्हें इंग्लैंड की टी 20 और वनडे टीम में भी मौके नहीं मिलते. लेकिन रुट सिर्फ टेस्ट के नहीं बल्कि हर फॉर्मेट के उपयोगी बल्लेबाज हैं. इस बात को वे पहले भी साबित कर चुके हैं और साउथ अफ्रीका लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में फिर से साबित कर दिया है.

Advertisment

फ्लॉवर नहीं फायर है मैं

जो रुट को टेस्ट बल्लेबाज के रुप में मान्यता प्राप्त है लेकिन साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ की है उसे देख फैंस हैरान हो गए हैं. रुट ने मात्र 60 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 92 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी. अगर थोड़े रन और होते तो वे अपना शतक पूरा कर लेते. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. 

मुश्किल मैच को बनाया आसान

जो रुट की टीम पार्ल रॉयल्स को को जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य मिला था जो आसान नहीं था लेकिन रुट ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से इस लक्ष्य को आसान बना दिया और टीम ने ये लक्ष्य 19.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. रुट ओपनिंग करने उतरे थे. उनके अलावा रुबिन हर्मनन ने 33 गेंद पर 56 और कप्तान डेविड मिलर ने 24 गेंद पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे. 

अब तक शानदार प्रदर्शन

लीग में रुट अबतक 4 मैच खेल चुके हैं जिसकी 4 पारियों में 97.50 की औसत से वे 195 रन बना चुके हैं. वे 2 बार नाबाद रहे हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 92 और स्ट्राइक रेट 146.61 है. उनके इस प्रदर्शन से इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी काफी खुश होगी. रुट चैंपियंस ट्रॉफी स्कवॉड का हिस्सा हैं. 

ये भी पढ़ें-  Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में हारी करुण नायर की विदर्भ, 5 वीं बार चैंपियन बनी मयंक अग्रवाल की कर्नाटक

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऋषभ पंत या कोई और, LSG इस दिन करेगी अपने कप्तान का ऐलान

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'अरे मुझे बात करनी पड़ेगी, सब मुझे ही कॉल कर रहे हैं...', रोहित शर्मा ने अजीत अगरकर से ऐसा क्यों बोला?

paarl royals SA20 joe-root Pretoria capitals vs Paarl Royals Pretoria capitals
      
Advertisment