SA vs NZ: न्यूजीलैंड ने खड़ा कर दिया चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, साउथ अफ्रीका को दिया इतने रनों का लक्ष्य

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
SA vs NZ Semi Final

SA vs NZ Semi Final: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 363 रनों का लक्ष्य(Social Media)

SA vs NZ: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 362 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाया. मिचेल ने 49 रनों का योगदान दिया. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट चटकाए. जबकि कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिला. वियान मुल्डर को एक सफलता मिली.

Advertisment

रचिन रवींद्र ने खेली 108 रनों की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर 48 रन के कीवी टीम को पहला झटका लगा है. लुंगी एनगिडी ने विल यंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यंग 23 गेंद पर 3 चौके की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान रचिन रवींद्र ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन फिर कगिसो रबाडा ने रचिन रवींद्र को आउट किया. उन्होंने 101 गेंद पर 108 रनों की पारी खेली.

केन विलियमसन ने जड़ा शानदार शतक

इसके बाद लुंगी एनगिडी ने केन विलियमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. विलियमसन 94 गेंद पर 102 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. फिर कगिसो रबाडा ने टॉम लैथम को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया. लैथम 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लुंगी एनगिडी ने मिचेल को अपना शिकार बनाया. मिचेल 37 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौका और एक छक्का लगाया.

ग्लेन फिलिप्स 49 रन बनाकर रहे नाबाद 

इसके बाद माइकल गॉर्डन ब्रेसवेल 12 गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं आखिरी में ग्लेन फिलिप्स 27 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहें. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्के लगाए. मिचेल सेंटनर 2 रन बनाकर नाबाद लौटे.

यह भी पढ़ें:  Kane Williamson: केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy: 'एक वेन्यू पर खेलने का हमें फायदा तो है', दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का बयान, कटघरे में ICC

Champions Trophy 2025 Kane Williamson sports news in hindi SA Vs NZ Rachin Ravindra
      
Advertisment