/newsnation/media/media_files/2025/11/23/ruturaj-gaikwad-2025-11-23-18-05-53.jpg)
Ruturaj Gaikwad
IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह केएल राहुल इस सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ की लंबे वक्त बाद टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है.
ऋतुराज गायकवाड़ की हुई टीम इंडिया में वापसी
ऋतुराज गायकवाड़ ने अक्टूबर 2022 में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें कई मौके मिले, लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिरी वनडे मैच 19 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था और अब लंबे वक्त बाद गायकड़ा साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए वनडे सीरीज खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें टीम में जगह मिली है.
- Most runs in India A vs South Africa A.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2025
- Player of the match in 1st match vs SA A.
- Player of the series vs SA A.
Now Got the deserving call for South Africa ODI series, Rutu Raja is back. 💛 pic.twitter.com/7UI28dKDLE
यह भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को यानसेन शतक से चूके, लेकिन बना दिया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के तीसरे खिलाड़ी
रवींद्र जडेजा की भी हुई वनडे टीम में वापसी
रवींद्र जडेजा भी लंबे वक्त बाद भारत की वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. जडेजा ने आखिरी वनडे मैच 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (सी) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana : स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली, मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लिया गया ये फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us