RSAW vs BAN W: बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को दिया 233 रनों का लक्ष्य, शर्मिन और शोरना ने लगाई फिफ्टी

RSAW vs BAN W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 232 रन लगाए हैं.

RSAW vs BAN W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 232 रन लगाए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
RSAW vs BAN W bangladesh set 233 runs target for south africa

RSAW vs BAN W bangladesh set 233 runs target for south africa Photograph: (social media)

RSAW vs BAN W : आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का 14वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बोर्ड पर 232 रन लगाए हैं. अब विशाखापट्टनम के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच को जीतने के लिए अफ्रीकी टीम को 233 रन बनाने होंगे. 

Advertisment

बांग्लादेश ने बनाए 232 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप की है. रुबया हैदर 25(52) रन पर आउट हुईं. इसके बाद फरजाना हक 30(76) रन पर आउट हुईं. कप्तान Nigar Sultana 32 रन की पारी खेलकर आउट हुए. शर्मिन अख्तर 50(77) रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए.

वहीं, शोभना मोस्ट्री 9 रन पर रन आउट हुईं. रुबेया खान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. वहीं शोरना अख्तर 35 गेंद पर 51 रन और रितु मोनी ने 8 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद लौटीं. इस तरह बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाने में सफल रही.

साउथ अफ्रीका ने लिए 5 विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ओर से Nonkululeko Mlaba ने 2 विकेट झटके. वहीं, क्लो टिअन और Nadine de Klerk ने 1-1 विकेट झटके. इसके अलावा किसी भी गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल सके.

आपको बता दें, अंक तालिका में साउथ अफ्रीका की टीम चौथे नंबर पर है. उसने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते और उसके पास 4 अंक हैं. वहीं, बांग्लादेश की टीम छठवें पायदान पर है, जिसने अब तक 3 मैच खेले हैं, मगर सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है.

ये भी पढ़ें: ICC वुमेन्स वर्ल्ड कप में कब और किसके खिलाफ अगला मैच खेलेगी भारतीय टीम?

ये भी पढ़ें: IND vs WI: प्लेइंग 11 में शामिल Team India का खिलाड़ी LIVE मैच में सैंडविच खाता आया नजर, VIDEO हुआ वायरल

ICC Women's World Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment