/newsnation/media/media_files/2026/01/12/rcb-vs-upw-2026-01-12-17-55-59.jpeg)
RCB vs UPW
RCB vs UP Warriorz: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का पांचवा मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी के कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब यूपी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. आरसीबी ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. जबकि यूपी वॉरियर्स ने कोई बदलाव नहीं किया है.
स्मृति मंधाना ने ओस को लेकर कही ये बात
टॉस जीतने के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि ओस आ गई है और यह तरीका पहले मैच में उनके काम आया था. यह मैदान चेज करने वाला है और यहां कोई भी टोटल चेज किया जा सकता है. पिछले मैच में नादिन ने हमे जीत दिलाई थी. इस मैच में प्रेमा रावत की जगह प्लेइंग 11 में गौतमी नाइक को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट
मेग लैनिंग ने टॉस हारने पर कही ये बात
वहीं यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि वो पहले फील्डिंग करतीं, लेकिन उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम भी जीत रही है. लैनिंग ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने पहले मैच से पहले टीम के एक अच्छा हफ्ता साथ बिताया है और उम्मीद है कि वो बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे और आज जीतेंगे.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11: किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), डी हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल.
🚨 Toss Update 🚨@RCBTweets elect to bowl against @UPWarriorz
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 12, 2026
Updates ▶️ https://t.co/U1cgf01ys0#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvUPWpic.twitter.com/D6RtAJzzdm
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: केएल राहुल ने इस मामले में विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे, अब सिर्फ धोनी हैं आगे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us