IND vs NZ: केएल राहुल ने इस मामले में विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे, अब सिर्फ धोनी हैं आगे

IND vs NZ: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

IND vs NZ: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul

KL Rahul Photograph: (X/BCCI)

India vs New Zealand: भारतीय टीम ने बडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इस मैच में जब टीम इंडिया थोड़ी मुश्किल में नजर आ रही थी, तब केएल राहुल ने फिनिशर की भूमिका निभाई. राहुल ने छक्के लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसी के साथ राहुल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. अब उनसे आगे सिर्फ एमएस धोनी रह गए हैं.

Advertisment

केएल राहुल ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को दिलाई जीत

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 301 रनों का टारगेट रखा था. जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर विराट कोहली 93 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टीम इंडिया ने जल्दी कुछ विकेट गंवा दिए, जिसके बाद मैच फंसता नजर आ रहा था, लेकिन केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और टीम की नैया पार कराया.

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई टीम ODI में नहीं कर पाई थी ऐसा

केएल राहुल इस मैच में नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. राहुल ने 21 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए. इस छक्के के साथ राहुल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

केएल राहुल ने छठीं बार किया है ये कारनामा

दरशल वनडे क्रिकेट में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी टॉप पर हैं. उन्होंने वनडे में कुल 9 बार छक्का लगाकार टीम को जीत दिलाई है. अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल पहुंच गए हैं. राहुल ने बडोदरा वनडे में कुल छठीं बार छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई है. वहीं विराट कोहली ने 5 बार ये कारनामा किया है. अब वो तीसरे नंबर पर चले गए हैं. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार आया टीम इंडिया से बुलावा

Virat Kohli KL Rahul
Advertisment