टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई टीम ODI में नहीं कर पाई थी ऐसा

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ first match team india created history most-times-successfully-chased-300-plus-target-in-odi

IND vs NZ first match team india created history most-times-successfully-chased-300-plus-target-in-odi Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच रविवार को वडोदरा में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 301 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. इसी के साथ शुभमन गिल एंड कंपनी ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 300 या उससे अधिक के लक्ष्य को हासिल करने वाली टीम बन गई है.

Advertisment

301 रनों का टारगेट चेज किया

वडोदरा में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला गया. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. नतीजन, कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी और टीम ने मिलकर 301 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस मैच में भारत के लिए हीरो परफॉर्मर रहे विराट कोहली, जिन्होंने 93 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के दिए 301 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करते ही इतिहास रच दिया. वनडे इंटरनेशनल में 20वां मौका था, जब भारत ने 300 से अधिक के लक्ष्य को हासिल किया. इस तरह शुभमन गिल एंड कंपनी ODI में दुनिया में सबसे ज्यादा 20 बार 300 या उससे ज्यादा रनों के टारगेट को चेज कर जीत हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. आपको बता दें, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देश भारत के आसपास भी नहीं है.

यहां देखें ODI में सबसे ज्यादा बार 300+ के टारगेट को चेज करने का रिकॉर्ड

20 - भारत

15 - इंग्लैंड

14 - ऑस्ट्रेलिया

12 - पाकिस्तान

11 - न्यूजीलैंड / श्रीलंका

ये भी पढ़ें: ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, नंबर-2 पर पहुंच गए हैं विराट कोहली

Virat Kohli ind-vs-nz
Advertisment