शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Shikhar Dhawan Engagement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई कर ली है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी.

Shikhar Dhawan Engagement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई कर ली है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shikhar Shawan

Shikhar Shawan, Sophie Shine Photograph: (Insta/Shikhar Shawan)

Shikhar Dhawan Engagement: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई कर ली है. दोनों कपल कई वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अब उन्होंने सगाई कर ली है. शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर सगाई पर फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को खुशखबरी दी. धवन और सोफी शाइन हमेशा एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर रिल्स शेयर करते नजर आते रहते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो धवन अगले महीने सोफी से शादी करेंगे. 

Advertisment

शिखर धवन ने शेयर की सगाई की फोटो

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया. इस फोटो में धवन और सोफी शाइन की हाथ में सगाई की रिंग नजर आ रही है. धवन ने कैप्शन में लिखा, मुस्कुराहटें शेयर करने से लेकर सपनों को शेयर करने तक, हमारे लगाई के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और हर अच्छी शुभकामना के लिए आभारी हैं, क्योंकि हमने हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला किया है."

कौन हैं सोफी शाइन

सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं. वो एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और अभी अबू धाबी में एक कंपनी में दूसरे वाइस प्रजिडेंट के तौर पर काम कर रही हैं. वो शिखर धवन की फाउंडेशन में काम भी करती हैं. वो धवन की फाउंडेशन की हेड है और Da One Sports चैरिटेबल ब्रांच के तौर पर काम करती हैं. सोफी शाइन ने मार्केटिंग और मैनेंजमेंट की पढ़ाई लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से पूरी की हैं. बता दें कि सोफी शाइन शिखर धवन से 5 साल छोटी हैं. उनका उम्र 36 है. 

शिखर धवन को कैसे हुआ सोफी से प्यार

शिखर धवन 2023 में आयशा मुखर्जी के साथ तलाक के बाद बुरे दौर से गुजर रहे थे. अपने बेटे से अलग होने के बाद धवन ने कई इमोशनल पोस्ट किए थे. धवन को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सोफी शाइन के साथ देखा गया था. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था, जबकि टीम इंडिया अपना मैच दुबई में खेल रही थी. धवन ने बताया है कि वो सोफी से दुबई के एक रेस्टोरेंट में मिले थे. वहीं सोफी ने धवन के साथ पहली मुलाकात को लेकर बताया था कि उन्हें भारतीय क्रिकेटर का खूबसूरत चेहरा और शरारती आंखों ने आकर्शित किया था. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: विराट कोहली रचेंगे कीर्तिमान, एक रन बनाते ही ध्वस्त कर देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

shikhar-dhawan
Advertisment