/newsnation/media/media_files/2025/09/13/rohit-sharma-2025-09-13-18-24-50.jpg)
रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में दर्ज है ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना बच्चों का खेल नहीं Photograph: (X)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्तंभ रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया. हालांकि कई क्रिकेट विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि उन्होंने गलत फॉर्मैट से रिटायरमेंट ले लिया. 38 वर्षीय खिलाड़ी की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक ओपनर्स में होती है.
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना रोहित की सबसे बड़ी खासियत है. जिसकी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा डिमांड होती है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में हिटमैन ने अनेकों रिकॉर्ड बनाए है. उन्हीं में से एक कीर्तिमान टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का है. जिसे तोड़ना बच्चों का खेल नहीं.
रोहित शर्मा का मुश्किल रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में कुल पांच शतक लगाए हैं. ये एक रिकॉर्ड है. उनके बराबर केवल एक ही खिलाड़ी हैं. वो हैं ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल. दोनों ने 5 सैंकड़े लगाए हैं. मैक्सवेल ने इसके लिए 114 पारियां खेलीं हैं. वहीं रोहित ने 5 सेंचुरी जड़ने के लिए 151 पारियां ली हैं. दोनों के नाम संयुक्त रूप से ये रिकॉर्ड दर्ज है.
इस रिकॉर्ड को तोड़ना कोई आसान काम नहीं है. हिटमैन का सर्वोच्च स्कोर 121 नाबाद है. उनके नाम इस फॉर्मैट में कुल 4231 रन दर्ज है. उनका औसत 32.05 का रहा है. वहीं रोहित शर्मा ने 140.89 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. भारतीय खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में 32 अर्धशतक भी जड़े हैं. साथ ही वह 19 बार नाबाद लौटे हैं.
ये भी पढ़ें: हैरी ब्रूक ने 145km की रफ्तार वाले बॉलर के साथ ऐसे किया खिलवाड़, लगाया अतरंकी छक्का, वीडियो वायरल
फिल सॉल्ट दूसरे नंबर पर पहुंचे
इंग्लैंड के फिल सॉल्ट टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीते 12 सितंबर को दूसरे टी20 में 141 रनों की पारी खेली. टी20 इंटरनेशनल में उनका ये चौथा शतक है.
रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड की बराबरी करने से वह केवल एक शतक दूर हैं. उनके पास इसको तोड़ने का भी मौका है. सॉल्ट ने इसके लिए केवल 42 पारियां ली हैं. भारत के सूर्यकुमार यादव ने भी टी20 इंटरनेशनल में 80 पारियों में चार सेंचुरी ठोके हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शानदार है बुमराह का रिकॉर्ड, अब तक चटका चुके हैं इतने विकेट