Rohit Sharma: 2027 विश्व कप की तैयारियों में जुटे रोहित शर्मा, जिम में पसीना बहाते वीडियो हुआ वायरल

Rohit Sharma: भारत के वनडे टीम के कैप्टन रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. हिटमैन का जिम में पसीना बहाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma: भारत के वनडे टीम के कैप्टन रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. हिटमैन का जिम में पसीना बहाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rohit Sharma was seen sweating hard in the gym as bcci shares latest video

Rohit Sharma: 2027 विश्व कप की तैयारियों में जुटे रोहित शर्मा, जिम में पसीना बहाते वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें 38 वर्षीय दिग्गज जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी मेहनत को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह 2027 विश्व कप की तैयारियों में जुटे हुए हैं. जो दो साल बाद खेला जाएगा. जिसके लिए हिटमैन खुद को पूरी तरह फिट रखना चाहते हैं. पिछले कुछ समय में रोहित ने अपना काफी वजन कम कर लिया है. 

Advertisment

रोहित शर्मा ने जिम में बहाया पसीना

टीम इंडिया के वनडे कैप्टन रोहित शर्मा जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरते हुए दिखेंगे. टी20 व टेस्ट फॉर्मैट को अलविदा कह चुके हिटमैन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे. इसके लिए भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां रोहित भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. आगामी श्रृंखला के लिए रोहित ने बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जमकर ट्रेनिंग की. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत के सामने कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान, आंकड़े भी कर रहे हैं इसका दावा

बीसीसीआई ने वीडियो किया साझा

बीसीसीआई ने रविवार 21 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. इसमें रोहित शर्मा के साथ-साथ केएल राहुल नजर आ रहे हैं. दोनों ने पहले जिम में ट्रेनिंग की. फिर नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इस वीडियो को शेयर कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कैप्शन में लिखा, 

"आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्किल्स और पावर ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रशिक्षण लिया. दोनों खिलाड़ियों ने सीओई में उपलब्ध विभिन्न परिस्थितियों का अभ्यास किया."

2027 विश्व कप पर होंगी नजरें

साउथ अफ्रीका में होने वाले 2027 विश्व कप में टीम इंडिया पिछली बार के कसक को मिटाने उतरेगी. 2023 विश्व कप के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. तभी से रोहित शर्मा कई इंटरव्यू में ये कहते आ रहे हैं कि वह अगले वर्ल्ड कप में भारत को खिताब जिताने की पूरी कोशिश करेंगे. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: भारत की अंडर-19 टीम ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 7 विकेटों से रौंदा

Rohit Sharma BCCI rohit sharma news Rohit Sharma 2027 World Cup Rohit Sharma Gym Pics Rohit Sharma
Advertisment