/newsnation/media/media_files/2025/09/21/ind-vs-pak-2025-09-21-16-07-29.jpg)
IND vs PAK: भारत के सामने कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान, आंकड़े भी कर रहे हैं इसका दावा Photograph: (X)
IND vs PAK: पाकिस्तान जब भारत के खिलाफ सुपर-4 का मुकाबला खेलने उतरेगी, तो उनके ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव रहेगा. टी20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड टीम इंडिया के विरुद्ध काफी खराब है. दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा. ग्रुप स्टेज में यह टीम पाकिस्तानी टीम पर भारी पड़ी थी. ऐसे में रविवार को जब दुबई में ये दोनों भिड़ेंगी, तब इंडियन टीम फेवरेट होगी.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का शानदार रिकॉर्ड
फैंस को एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला देखने को मिलेगा. टी20 एशिया कप 2025 के तहत सुपर-4 में इन दोनों की टक्कर होने वाली है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस मैच को आयोजित करेगा. अब तक ये दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल में कुल 14 बार एक दूसरे से भिड़ी है. जिसमें टीम इंडिया ने कुल 11 दफा जीत हासिल की हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान के हिस्से में केवल 3 ही दफा जीत आई है.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, महज 22 गेंदों पर जड़े इतने रन
ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया रही थी विजयी
इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की एक बार टक्कर हो चुकी है. ग्रुप स्टेज के तहत ये दुबई में 14 सितंबर को मुकाबला खेलने उतरी थी. जहां इंडिया ने 7 विकेटों से पाकिस्तानी टीम को पटखनी दी थी. इस मैच में कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में 2 विकेट समेत कुल 3 विकेट झटककर पाक खेमे में खलबली मचा दी थी. साथ ही सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 41 रनों की पारी देखने को मिली थी.
विवादों के साये में है ये हाई वोल्टेज मुकाबला
सुपर-4 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. यह मैच विवादों के साये में है. पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब जमकर ड्रामा देखने को मिला था. टॉस के दौरान भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कैप्टन सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. जबकि परंपरा के अनुसार दोनों टीमों के कप्तानों के बीच हैंडशेक होता है. मैच के बाद भी सूर्या ने ऐसा ही किया.
उनके साथ-साथ टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया. जिसके बाद पाकिस्तान काफी नाराज हो गई थी. उन्होंने एशिया कप से हटने की भी धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें: 'हम जल्द ही बात करेंगे', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत से विवाद पर चुप्पी साधी