/newsnation/media/media_files/2025/09/21/ind19-vs-aus19-2025-09-21-15-47-18.jpg)
IND19 vs AUS19: भारत की अंडर-19 टीम ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 7 विकेटों से रौंदा Photograph: (X)
IND19 vs AUS19: तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज के तहत रविवार 21 सितंबर को इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 पहले मैच में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच को इंडिया ने जीत लिया. आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम ने कंगारुओं को उन्हीं के घर में 7 विकेटों से रौंद दिया. इस मैच में इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाज बेहद शानदार रही. जीत के साथ उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली.
इंडिया अंडर-19 ने जीता पहला मैच
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने पहले यूथ वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से निचले क्रम के बल्लेबाज जॉन जेम्स ने 77 रनों का योगदान दिया. इंडिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो हेनिल पटेल ने लाजवाब बॉलिंग करते हुए तीन विकेट हासिल किए.
वहीं किशन कुमार और कनिष्क चौहान ने भी दो-दो विकेट झटके. 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई इंडियन टीम ने जबरदस्त बैटिंग का नमूना पेश किया. मेन इन ब्लू ने 30.3 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम के लिए अभिज्ञान कुंडु ने 74 बॉल का सामना करके 87 रन जड़े. उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी के बल्ले से भी 61 रनों की पारी निकली.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, महज 22 गेंदों पर जड़े इतने रन
सीरीज में बनाई 1-0 की अजेय बढ़त
भारत की जूनियर टीम का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शानदार आगाज हुआ है. पहले यूथ वनडे में जीत के साथ इंडिया अंडर-19 टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी जिनपर सबकी नजरें थीं, उन्होंने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 38 रन ठोके.
अपनी पारी के दौरान 14 वर्षीय खिलाड़ी ने 7 चौके व एक छक्का लगाया. बिहार के होनहार क्रिकेटर ने पारी की पहले ही ओवर में 2 चौके जड़े. इसके बाद तीसरे ओवर में उनके बल्ले से 3 चौके निकले. वहीं अगले ही ओवर में इस प्लेयर ने 2 चौके व एक छक्का लगाकर तहलका मचा दिया.
ये भी पढ़ें: 'हम जल्द ही बात करेंगे', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत से विवाद पर चुप्पी साधी