INDW vs SAW Final: भारतीय महिला टीम को सपोर्ट करने पहुंचे रोहित शर्मा, तस्वीर आई सामने

INDW vs SAW Final: भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका के साथ आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल खेलने उतरी है. उनको सपोर्ट करने के लिए रोहित शर्मा डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंचे.

INDW vs SAW Final: भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका के साथ आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल खेलने उतरी है. उनको सपोर्ट करने के लिए रोहित शर्मा डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंचे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rohit Sharma spotted cheering for Indian women's team in dy patil stadium

INDW vs SAW Final: भारतीय महिला टीम को सपोर्ट करने पहुंचे रोहित शर्मा, तस्वीर आई सामने Photograph: (X)

INDW vs SAW Final: नवी मुंबई में आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 का फाइनल खेला जा रहा है. जहां भारत और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को घरेलू दर्शकों का पूरा समर्थन मिल रहा है.

Advertisment

साथ ही स्टेडियम में कई सारे दिग्गज सेलिब्रिटी भी नजर आए हैं. इस दौरान भारतीय मेंस टीम के पूर्व कप्तान और धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. 

डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंचे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा रविवार 2 नवंबर की शाम डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंचे. हिटमैन आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल खेल रही इंडियन वीमेंस टीम को चीयर करते दिखे. वायरल फोटो में रोहित सफेद कलर की टी-शर्ट व कैप लगाए कैजुएल लुक में नजर आए. उनके साथ-साथ और भी लोग मौजूद थे. जिससे भारतीय खिलाड़ी कुछ बातचीत कर रहे हैं.

एक अन्य तस्वीर में रोहित शर्मा के साथ उनकी वाइफ रितिका सजदेह भी हैं. दोनों साथ बैठकर मुकाबले का लुत्फ उठाते हुए नजर आए. बता दें कि इनके अलावा टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर व वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज भी नवी मुंबई में स्थित इस स्टेडियम में उपस्थित रहे. 

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: '3 महीने क्रिकेट से दूर रहा', जीत के बाद भावुक हुए ऋषभ पंत, शेयर किया खास पोस्ट

भारतीय मेंस टीम का भी मिला सपोर्ट 

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक तस्वीर साझा की. जिसमें भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह व रिंकू सिंह के अलावा कुछ सपोर्ट स्टाफ इंडियन वीमेंस टीम का फाइनल मैच देख रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कैप्शन में लिखा, "वूमेन इन ब्लू का सपोर्ट कर रहे हैं"

इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय महिला टीम ने 38 ओवर में 3 विकेट खोकर 219 रन बना लिए थे. कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Shafali Verma Fifty: शेफाली वर्मा ने फाइनल में मचाया धमाल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ दी तूफानी फिफ्टी

India Women vs South Africa Women ICC Womens World Cup INDW vs SAW
Advertisment