logo-image

रोहित शर्मा 1030 रन बना कर हुए आउट, अर्धशतक से चूके

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रह चौथे टेस्ट मैच के दौरान हिटमैन Rohit Sharma ने अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

Updated on: 05 Mar 2021, 04:09 PM

नई दिल्ली :

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रह चौथे टेस्ट मैच के दौरान हिटमैन Rohit Sharma ने अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा अहमदाबाद में चल रहे मैच में 49 रनों पर आउट हुए. हालांकि वो अब अजिंक्स रहाणे के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन बानने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ये आंकड़ा साल 2019 से 2021 तक है जिसमें सिर्फ दो टीम इंडिया के खिलाड़ी शामिल है. हालांकि विराट कोहली इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बल्लेबाजी की रिकॉर्ड को देखें तो सबसे पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का आता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2021 से पहले ग्लेन मैक्सवेल का फ्लॉप शो जारी,चौथे टी-20 में भी फेल

मार्नस लाबुशेन ने 13 मुकाबले में 1675 रन बना चुके हैं जिसमें पांच शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं. इसके बाद नंबर इंग्लैंड के कप्तान जो रुट का आता है जिन्होंने 1630 रन 20 टेस्ट मैच में बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 8 अर्धशतक है. तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ जिसने नाम 1341 रन है. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 1332 रन. भारत के अंजिक्य रहाणे ने 17 मुकाबलों में 1095 रन बनाए है जबकि रोहित शर्मा ने 1030 रन सिर्फ 11 टेस्ट मैच में बनाए. रोहित ने ने टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक 4 शतक और 6 हाफ सेंचुरी लगाई है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बात की जाए जो उन्होंने 14 मैच में 877 रन बनाए हैं. अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली खाता तक नहीं खोल पाए.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा, कीरोन पोलार्ड और अकिला धनंजय का नाम जुड़ा 

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 49 रनों पर आउट हुए हैं. हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की एक पार और रोहित शर्मा के पास उसके बाद 18 जून को इसका फाइनल लॉर्ड्स में होने वाला है. अब देखना होगा कि क्या अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड को रोहित शर्मा तोड़ पाते हैं या नहीं. भारत अगर अहमदाबाद का टेस्ट जीत या फिर ड्रॉ कर देता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर लेगा. हालांकि ये मैच अगर वो हार गया तो लॉर्ड्स में फाइनल नहीं खेल पाएगा.