Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया. जहां, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री सहित तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स पहुंचे थे. हिटमैन ने स्टेज पर अपने एक सपने के बारे में बताया, जो उन्होंने 2007 में देखा था और 2024 में पूरा किया...
क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा और खिताबी जीत दर्ज की. इसके बाद जब साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया भारत लौटी, तो वानखेड़े स्टेडियम में खूब जश्न मना. विक्ट्री बस में सवार होकर पूरी टीम मरीन ड्राइव से होते हुए स्टेडियम आई, जहां खूब सेलिब्रेशन हुआ, जिसे शायद ही ये खिलाड़ी और फैंस भुला पाएं.
हिटमैन ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी पर अपने सपने के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'जब हमने 2007 टी20 विश्व कप जीता और यहां इसका जश्न मनाया, उस दिन मैंने विश्व कप ट्रॉफी को वानखेड़े में लाने का सपना देखा था. सौभाग्य से हमने 2024 टी20 विश्व कप जीत का जश्न मुंबई और वानखेड़े में मनाया.'
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार भारत
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए अगले महीने यूएई जाना है. अब इवेंट के दौरान रोहित ने देशवासियों को भरोसा दिलाया की वह वहां बेस्ट देंगे और जीतकर आने की पूरी कोशिश करेंगे.
रोहित ने कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हम अपना बेस्ट टाई करेंगे. किसी भी आईसीसी ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना हमेशा एक सपना होता है. हम एक और सपने की ओर बढ़ेंगे. मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे, तो 140 करोड़ लोग हमारे पीछे होंगे. हम वानखेड़े में फिर से ट्रॉफी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.'
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Wife Himani More: क्या करती हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी? खेल की दुनिया से है गहरा रिश्ता
ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar: 'मेरी मां ने कभी भी...' सचिन तेंदुलकर ने सुनाया फेयरवेल मैच से जुड़ा इमोशनल किस्सा