/newsnation/media/media_files/2025/09/05/rohit-sharma-2025-09-05-19-53-27.jpg)
गणपति के दर्शन करने पहुंचे रोहित शर्मा पर टूट पड़ी भीड़, घबराए भारतीय खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
रोहित शर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह हजारों लोगों की भीड़ से घिरे हुए हैं. ये वीडियो किसी गणपति पूजन के स्थल का है. हिटमैन गणपति के दर्शन करने पहुंचे थे.
जहां उनपर लोगों की भीड़ टूट पड़ी. जो स्टार क्रिकेटर की एक झलक देखने, सेल्फी खींचने के लिए बेताब थी. हालांकि इस दौरान हिटमैन घबराए हुए से नजर आए. उनके चेहरे पर शिकन थी.
रोहित शर्मा पर टूट पड़ी भीड़
टीम इंडिया के सुपरस्टार रोहित शर्मा की लोकप्रिया पूरी दुनिया में काफी अधिक है. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस ललायित रहते हैं. हिटमैन जहां भी पहुंचते हैं, वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. उसी का एक ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला. जब गणपति के दर्शन करने गए रोहित को हजारों लोगों की भीड़ ने घेर लिया.
अपने ऊपर टूटी भीड़ देख भारतीय क्रिकेटर विचलित हो उठे. हालांकि वह कड़ी सुरक्षा के बीच वहां पहुंचे थे. मगर इतने लोगों को काबू करना सुरक्षाकर्मियों के लिए भी काफी मुश्किल हो रहा था. कड़ी मशक्कत के बाद रोहित शर्मा को सुरक्षित उनकी गाड़ी तक ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: नंबर-1 ऑलराउंडर बनने पर भावुक हुए सिकंदर रजा, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने कहा, 'सभी को मेरा धन्यवाद'
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर 'रूशी 45' नाम के हैंडल ने अपलोड किया. बता दें कि यह रोहित शर्मा का फैन पेज है. जो अक्सर हिटमैन से जुड़ी तस्वीरें व वीडियोज साझा करता है. इस पेज पर रोहित का हालिया वीडियो डाला गया. जिसमें वह हजारों लोगों के बीच मौजूद थे. उनके पीछे हिंदुओं के देवता गणेश की विशालकाय मूर्ति थी. हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि रोहित शर्मा किस जगह गए हुए थे.
यहां देख सकते हैं वीडियो
-Crowd gathered all around
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 5, 2025
-Eeveryone trying to get close just to see him, even to touch him once.
Yet, without pushing or getting angry at anyone, Rohit Sharma walked among his fans with a smile, enjoying every moment with them.🥹🙌❤️ pic.twitter.com/uB6pyIVFUA
ये भी पढ़ें: 'क्रिकेट के लिए बेहतरीन जगह', ऑस्ट्रेलिया टीम की कैप्टन ने भारत आकर विश्व कप खेलने को लेकर दिया ये बयान