/newsnation/media/media_files/2025/09/05/alysa-healy-2025-09-05-18-27-33.jpg)
'क्रिकेट के लिए बेहतरीन जगह', ऑस्ट्रेलिया टीम की कैप्टन ने भारत आकर विश्व कप खेलने को लेकर दिया ये बयान Photograph: (X)
30 सितंबर से आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो रहा है. भारत इसकी मेजबानी करेगा. कुल आठ टीमें टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी. जिनके बीच खिताब को लेकर प्रतियोगिता होगी. ऑस्ट्रेलिया गत विजेता के तौर पर खेलने उतरेगी. बीते दिन चैंपियन टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया. एलिसा हीली ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करती हुईं नजर आएंगी. वह भारत आकर वर्ल्ड कप खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
भारत को लेकर बोलीं एलिसी हीली
एलिसी हीली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप में वह ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करने वाली हैं. उनके ऊपर खिताब बचाने की चुनौती होगी. हाल ही में वर्ल्ड कप से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची 35 वर्षीय खिलाड़ी से भारत में खेलने को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि क्रिकेट के लिए भारत एक बेहतरीन जगह है. उनका कहना था कि आने वाला विश्व कप मजेदार होगा.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज की शानदार गेंदबाजी, दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में चटका दिए इतने विकेट
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया ये बयान
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया वीमेंस क्रिकेट टीम की कैप्टन एलिसा हिली से भारत में जाकर विश्व कप खेलने को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में हिली ने कहा,
"भारत क्रिकेट खेलने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यह घूमने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है. यहां की संस्कृति बहुत अलग है. और लोगों में क्रिकेट के प्रति काफी जुनून है. इसलिए यह काफ़ी मजेदार होने वाला है".
खिताब बचाने उतरेगी यह टीम
भारत में होने वाले 2025 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियंस के तौर पर उतरेगी. 2021-22 में हुए आखिरी वर्ल्ड कप में वह चैंपियन रही थी. ऐसे में इस टीम के ऊपर खिताब बचाने का दबाव रहने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड इस प्रकार है
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
The @AusWomenCricket World Cup squad has landed!
— Cricket Australia (@CricketAus) September 4, 2025
Congratulations and good luck to all players selected 💪 #CricketWorldCuppic.twitter.com/sI7nSRctth
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से किया कमाल, दलीप ट्रॉफी में महज इतनी गेंदों पर जड़ दिए 64 रन