/newsnation/media/media_files/2025/09/05/anshul-kamboj-2025-09-05-16-52-53.jpg)
इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज की शानदार गेंदबाजी, दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में चटका दिए इतने विकेट Photograph: (X)
दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ जोन और नॉर्थ जोन आमने-सामने है. बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेले जा रहे मैच में नॉर्थ जोन के कप्तान अंकित कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पहले खेलकर साउथ जोन की टीम ने एक विशालकाय स्कोर खड़ा किया. नॉर्थ जोन की गेंदबाजी पर नजर डालें तो निशांत सिंधु ने पांच विकेट हासिल किए. वहीं अंशुल कंबोज ने भी अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित किया.
अंशुल कंबोज ने दलीप ट्रॉफी में किया कमाल
हाल ही में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हरियाणा के तेज गेंदबाद अंशुल कंबोज दलीप ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. फिलहाल वह पहला सेमीफाइनल खेल रहे हैं. राइट आर्म पेसर नॉर्थ जोन की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. उन्होंने साउथ जोन के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
जिसमें देवदत्त पडिक्कल (57) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (11) के अहम विकेट शामिल हैं. कंबोज के स्पेल की बात करें तो उन्होंने 24 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट चटकाए. इस दौरान नॉर्थ जोन के बॉलर ने किफायती गेंदबाजी की. अंशुल कंबोज की इकोनॉमी केवल 2.79 की रही.
ये भी पढ़ें: आदिल रशिद ने दिखाई चीते सी फूर्ति, अपनी ही बॉलिंग पर लपका शानदार कैच, वीडियो हो रहा है वायरल
इंग्लैंड में किया था भारत के लिए डेब्यू
टीम इंडिया जून महीने में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत हो रही श्रृंखला के चौथे मैच में अंशुल कंबोज को डेब्यू टेस्ट कैप मिली. मैनचेस्टर में उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला. इस मैच में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 18 ओवर में 89 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.
अब तक ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास करियर
अंशुल कंबोज ने अब तक 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसकी 42 पारियों में उनके नाम 80 विकेट दर्ज है. इस दौरान उनका औसत 23.71 का रहा है. उन्होंने दो बार एक पारी में पांच या इससे अधिक विकेट झटके हैं. वहीं एक मैच में दस विकेट लेने का कमाल वह एक बार कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से किया कमाल, दलीप ट्रॉफी में महज इतनी गेंदों पर जड़ दिए 64 रन