आदिल रशिद ने दिखाई चीते सी फूर्ति, अपनी ही बॉलिंग पर लपका शानदार कैच, वीडियो हो रहा है वायरल

इंग्लैंड के वरिष्ठ स्पिनर आदिल रशिद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी ही बॉलिंग पर चीते सी फुर्ती दिखाकर शानदार कैच लपका. जिसके बाद एडेन मारक्रम हक्के बक्के रह गए.

इंग्लैंड के वरिष्ठ स्पिनर आदिल रशिद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी ही बॉलिंग पर चीते सी फुर्ती दिखाकर शानदार कैच लपका. जिसके बाद एडेन मारक्रम हक्के बक्के रह गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Adil Rashid took a brilliant catch on his own bowling showing great reflexes video viral

आदिल रशिद ने दिखाई चीते सी फुर्ती, अपनी ही बॉलिंग पर लपका शानदार कैच, वीडियो हो रहा है वायरल Photograph: (X)

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा वनडे धमाकेदार रहा. जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने नाम कर लिया. हालांकि इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. मुकाबला आखिरी गेंद तक चला था.

Advertisment

आखिर में इंग्लिश टीम पांच रनों से पराजित हुई. मैच के दौरान इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशिद ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज एडेन मारक्रम का लाजवाब कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

आदिल रशिद ने लिया लाजवाब कैच

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे वनडे में आदिल रशिद ने शानदार गेंदबाजी की. 37 वर्षीय स्पिनर ने दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. साथ ही इस दौरान उन्होंने किफायती गेंदबाजी की. राइट आर्म लेग स्पिनर ने 10 ओवर में महज 33 रन खर्चे. उनकी इकोनॉमी केवल 3.30 की रही. रशिद ने एडेन मारक्रम और टेम्बा बावुमा को अपनी गेंदों का शिकार बनाया. मारक्रम को उन्होंने कॉट एंड बोल्ड आउट किया.

19वें ओवर की आखिरी बॉल रशिद ने मारक्रम को विकेटों के बीच डाली. जो पिच पर गिरकर लेग स्टंप के बाहर जा रही थी. इसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जगह बनाकर लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बैट से लगकर गेंदबाज की तरफ चली गई.

आदिल रशिद ने गजब की फूर्ति दिखाते हुए अपने फॉलो थ्रू में दाहिनी तरफ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. आउट होने के बाद एडेन मारक्रम ने अपना आपा खो दिया. जाते-जाते उन्होंने गुस्से में खुद को कुछ कहा. जिसका वीडियो वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर ने रच दिया इतिहास, महज 26 की उम्र में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पहले खिलाड़ी बने

इंग्लैंड को मिली करारी शिकस्त

दूसरे वनडे में हार के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला को 0-2 से गंवा दिया. 7 सितंबर को होने वाले आखिर मैच में वह सम्मान बचाने उतरेगी. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे ओडीआई में साउथ अफ्रीका के 330 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम 325 रन ही बना सकी. 77 गेंदों पर 85 रन बनाने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: आकाश चोपड़ा ने बताई वो वजह, जिसके चलते रिंकू सिंह को प्लेइंग-11 में मौका मिलना है असंभव

ENG vs SA 2nd ODI ENG VS SA Aiden Markram Adil Rashid Catch Adil Rashid Aiden Markram Adil Rashid england Adil Rashid
Advertisment