/newsnation/media/media_files/2025/08/20/rohit-sharma-2025-08-20-14-59-16.jpg)
Asia Cup: एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इस भारतीय खिलाड़ी के नाम दर्ज Photograph: (X)
Asia Cup: यूएई में होने वाला एशिया कप 2025 कई मायनों में खास होने वाला है. इस बार आठ टीमें शिरकत करने वाली हैं. एक बार फिर चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि टूर्नामेंट टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा.
बता दें कि एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारत के खिलाड़ी के नाम है. ये और कोई नहीं बल्कि हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा हैं. केवल वनडे फॉर्मैट में ही वह बाकियों से काफी आगे हैं.
रोहित शर्मा के नाम रिकॉर्ड दर्ज
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. हिटमैन ने इस टूर्नामेंट में कुल 28 मुकाबले खेले हैं. वह पहली बार 2008 में इस टूर्नामेंट में नजर आए थे. उन्होंने आखिरी बार 2023 एशिया कप में हिस्सा लिया था. इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 28 छक्के लगाए. साथ ही रोहित के नाम 81 चौके भी हैं.
रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी मौजूद हैं. अफरीदी के 23 मैचों में 26 छक्के हैं. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के महानतम बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं. जिन्होंने 25 मैचों में 23 छक्के लगाए. बता दें कि ये केवल ओडीआई एशिया कप के आंकड़े हैं.
ये भी पढ़ें: जो रूट ने बॉलर के साथ किया खिलवाड़, पहले स्कूप खेलने गए, आखिरी समय में लगाया कट शॉट, यहां देखें वीडियो
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा ने एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. हिटमैन ने वनडे व टी20 फॉर्मैट को मिलाकर कुल 1210 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं. जिनके 1171 रन हैं. रोहित शर्मा इस बार एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया था. आगामी एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. रोहित के साथ-साथ कोहली भी नहीं खेल सकेंगे.
पिछले साल ऐसे रहे थे आंकड़े
आखिरी बार एशिया कप 2023 में खेला गया था. जिसे भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था. हिटमैन ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था. उनके बल्ले से 6 मैचों की 5 पारियों में 194 रन निकले थे. जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'उसने कुछ गलत नहीं किया था', अक्षर पटेल से वाइस कैप्टेंसी छीनने पर भड़के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर