/newsnation/media/media_files/2025/08/20/axar-patel-2025-08-20-14-34-48.jpg)
Asia Cup: 'उसने कुछ गलत नहीं किया था', अक्षर पटेल से वाइस कैप्टेंसी छीनने पर भड़के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Photograph: (X)
Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए बीते दिन भारत का स्क्वॉड आया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई सारे सवाल उठे. उसमें से एक सवाल था ऑलराउंडर अक्षर पटेल को वाइस कैप्टन के पद से क्यों हटाया गया?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बीते दिन एक्स पर एक खास पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अक्षर ने कोई गलती नहीं की थी, कि उनसे उपकप्तानी की जिम्मेदारी छीन ली जाए.
मोहम्मद कैफ का तीखा वार
टीम इंडिया को अब टी20 फॉर्मैट के लिए नया उपकप्तान मिल चुका है. शुभमन गिल दोबारा इस भूमिका को निभाएंगे. इससे पहले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालांकि उनसे यह पद छीन लिया गया है. एशिया कप 2025 के लिए जो भारतीय टीम घोषित की गई है, उसमें शुभमन को वाइस कैप्टेंसी दी गई है.
मोहम्मद कैफ को इससे खुशी नहीं हुई. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध प्रकट किया. कैफ ने अक्षर को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस खिलाड़ी को इसकी जानकारी पहले दी गई होगी. साथ ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का यह भी कहना था कि इसमें अक्षर पटेल को कोई गलती नहीं थी.
ये भी पढ़ें: South Africa: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में बुरी तरह हराया, सीरीज में 1-0 से आगे हुई
पूर्व क्रिकेटर ने कही ये बात
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बीते 19 अगस्त को रात करीब 9 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने अक्षर पटेल को उपकप्तानी से हटाए जाने को लेकर बात की. कैफ ने अपने पोस्ट में लिखा,
"मुझे उम्मीद है कि अक्षर पटेल को उप-कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी पहले ही दे दी गई होगी. और उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी नहीं मिली होगी. अक्षर ने कोई गलती नहीं की थी. इसलिए उन्हें स्पष्टीकरण मिलना चाहिए".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
I hope Axar Patel was informed about his removal from vice-captaincy in advance and he didn't come to know about it from the press conference. Axar did no wrong so he deserves an explanation. @akshar2026
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 19, 2025
ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'उन्हें खेलना ही होगा', पाकिस्तान के साथ एशिया कप में खेलने पर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर?