Rohit sharma: अभ्यास मैच में भी खामोश रहा रोहित शर्मा का बल्ला, सिर्फ इतने रन बना सके हिटमैन

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने को तैयार हैं लेकिन अभ्यास मैच में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकला.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma (Image- Social Media)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी 3 टेस्ट मैच में रोहित सिर्फ 31 रन बना सके थे. इस प्रदर्शन के बाद रोहित को टेस्ट फॉर्मेट से ड्रॉप करने की चर्चा भी चल रही है. हालांकि हाल में बीसीसीआई की बैठक में रोहित और विराट को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी. रोहित इस सलाह को मानते हुए घरेलू क्रिकेट खेलने को तैयार हैं लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई है.

Advertisment

अभ्यास मैच में भी नहीं बने रन

बीसीसीआई की सलाह मानते हुए रोहित शर्मा मुंबई की तरफ से अगला रणजी मैच खेलने को तैयार हैं. वे 14 जनवरी को मुंबई क्रिकेट टीम के साथ अभ्यास के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे. लेकिन वहां खेले गए अभ्यास मैच में भी रोहित का बल्ला नहीं चला. वे सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित के लिए यह शुभ संकेत नहीं है.

खतरा बना हुआ है

रोहित शर्मा का न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरा खराब रहा है. इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में वे टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर संदेह बरकरार है. कई रिपोर्टों में यह कहा गया है कि रोहित को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ड्रॉप भी किया जा सकता है. ऐसे में अगर रोहित को इंग्लैंड जाना है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी में रन बनाकर चयनकर्ताओं और कोच का विश्वास जीतना होगा.

ऐसा रहा है टेस्ट करियर

रोहित शर्मा इस समय अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. वे पिछली 16 टेस्ट पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके हैं. बात अगर उनके टेस्ट करियर की करें तो 67 टेस्ट की 116 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए रोहित ने 12 शतक की मदद से 4302 रन बनाए हैं. रोहित का जो रिकॉर्ड सीमित ओवर की क्रिकेट में है उसके मुताबिक उनका टेस्ट आंकड़ा बेहद साधारण है.

ये भी पढ़ें-    Adam Gilchrist: 'बालों पर नहीं बैटिंग पर फोकस करो...', एडम गिलक्रिस्ट ने इस भारतीय क्रिकेटर पर कसा तंज

ये भी पढ़ें-   Rohit Sharma: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे अब रोहित शर्मा, प्रैक्टिस के लिए पहुंचे वानखेड़े स्टेडियम

ये भी पढ़ें-   Kapil Dev: 'बुमराह से मेरी तुलना मत कीजिए...', कपिल देव ने दिया चौंकाने वाला बयान

rohit sharma news hindi Rohit Sharma rohit sharma news
      
Advertisment