बिहार : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से शेखपुरा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
डिओगो जोटा की मौत की वजह कार की स्पीड, प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण: फॉर्म संग्रह 14 दिनों में लगभग आधे के करीब पहुंचा, अभी 17 दिन बाकी
ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया
मध्य प्रदेश : फिल्म पैडमैन की कहानी को चरितार्थ कर रहीं नीमच की महिलाएं
पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज की कैसी है तबीयत? डॉक्टरों ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
विंबलडन 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे
इंडोनेशिया 'कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप' की मेजबानी के लिए तैयार
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के परिणाम पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता : सौरव गांगुली

Rohit Sharma: कटक में दिखा 'हिटमैन शो', IND vs ENG दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने जड़ दिया तूफानी शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में शानदार शतक जड़ दिया है. लंबे समय बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से शतक निकला है.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में शानदार शतक जड़ दिया है. लंबे समय बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से शतक निकला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Century

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक (Social Media)

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आखिरकार वो शतक आ ही गया, जिसका इंतजार उन्हें और फैंस को था. इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 76 गेंदों पर ही शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के लगाए हैं. वनडे में ये रोहित शर्मा का 32वां शतक है.

Advertisment

Rohit Sharma ने जड़ा शानदार शतक

IND vs ENG के बीच दूसरा वनडे मैच कटक में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने भारत को 305 रनों का टारगेट दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित शुरुआत से ही अपने हिटमैन अंदाज में नजर आए. उन्होंने लंबे-लंबे छक्के लगाए और गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रोहित थोड़ा संभल कर खेले और फिर 76 गेंद पर ही छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. फिर छक्का लगाने के चक्कर में आउट हो गए. उन्हें लिविंगस्टन ने आदिल रशिद के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 90 गेंद पर 119 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. 

रोहित ने तोड़ा छक्कों का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले वर्ल्ड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. गेल ने 301 मैचों में 331 छक्के लगाए हैं. वहीं वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए हैं. अब रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित अब तक 338 वनडे छक्का जड़ चुके हैं.

रोहित शर्मा के सबसे तेज वनडे शतक 

63 गेंद बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली 2023
76 गेंद बनाम इंग्लैंड, कटक 2025
82 गेंद बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018
82 गेंद बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर 2023
84 गेंद बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी 2018

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (एक्टिव खिलाड़ी )

81 - विराट कोहली (610 पारी)
52 - जो रूट (468 पारी)
49 - रोहित शर्मा (526 पारी)
48 - स्टीव स्मिथ (410 पारी)
46 - केन विलियमसन (433 पारी)
31 - बाबर आजम (350 पारी)

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

विराट कोहली- 50 शतक 
सचिन तेंदुलकर- 49 शतक
रोहित शर्मा- 32 शतक 
रिकी पोंटिंग- 30 शतक
सनथ जयसूर्या- 28 शतक

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: अचानक रोका गया भारत-इंग्लैंड का LIVE मैच, रोहित शर्मा दिखे नाराज

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB का बॉलिंग अटैक दिख रहा है मजबूत, टीम के पास हैं एक से बढ़कर एक पेसर और स्पिनर

cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-eng rohit sharma century
      
Advertisment