/newsnation/media/media_files/2025/12/01/rohit-sharma-2025-12-01-23-49-01.jpg)
Rohit Sharma
IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया था और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. रोहित ने पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त था. अब दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा डेविड वॉर्नर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर के नाम है. वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 मैच खेलते हुए कुल 64 छक्के लगाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोस बटलर हैं. बटवर ने 48 मैचों में कुल 63 छक्के जड़े हैं. जबकि क्रिस गेल और रोहित शर्मा 61-61 छक्कों के साथ संयुक्त रुप से तीसरे नंबर पर हैं. ऐसे में रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच सकते हैं.
रायपुर वनडे में रोहित शर्मा पर रहेगी सभी की नजर
रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 4 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे. रोहित ने रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में अपनी 57 रनों की पारी के दौरान कुल 3 छक्के और 5 चौके लगाए थे.
वनडे और इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम
बता दें कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित अब तक वनडे क्रिकेट में 352 छक्के लगा चुके हैं. इतना ही नहीं रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 645 छक्के लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: रांची वनडे के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की कैसी है आईसीसी रैकिंग? टॉप-5 में है पाकिस्तान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us