/newsnation/media/media_files/2025/02/09/038hHABwm6fAtBopRYyi.jpg)
IND vs ENG दूसरे वनडे में तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Social Media)
Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा वनडे मैच कटक में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने भारत को 305 रनों का टारगेट दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. रोहित उतरते ही अपने हिटमैन अवतार में नजर आए और एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. दरअसल रोहित अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले वर्ल्ड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित ने गेल को पीछे छोड़कर तोड़ा छक्कों का रिकॉर्ड
वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए हैं. अब रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा अब तक 336 छक्का लगा चुके हैं. रोहित ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. गेल ने 301 मैचों में 331 छक्के लगाए हैं. वहीं एमएस धोनी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. धोनी ने 350 वनडे मैचों में 229 छक्के लगाए हैं.
🚨Rohit Sharma surpasses Chris Gayle as the top six-hitter in ODIs! 🔥 #RohitSharma𓃵#TeamIndia#INDvENGpic.twitter.com/lGeXUOEA8r
— VIKAS PARASHAR (@connectwithvp) February 9, 2025
इंग्लैंड के लिए जो रूट, बेन डकेत ने जड़ा फिफ्टी
इस मैच में इंग्लैंड के लिए जो रूट और बेन डकेत ने अर्धशतक लगाए. जो रूट 72 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6 चौके लगाए. बेन डकेट 56 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 10 चौके लगाए. वहीं लिविंगस्टोन 41 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, हार्दिक और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली.
रोहित और गिल ने भारत को दिलाई शानदार शुरुआत
वहीं खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 136 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 48 गेंद पर 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल 52 गेंद पर 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अचानक रोका गया भारत-इंग्लैंड का LIVE मैच, रोहित शर्मा दिखे नाराज
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB, DC, KKR, आईपीएल 2025 में ये हो सकते हैं इन 3 टीमों के संभावित कप्तान