'मुझे 110% यकीन है आप टीम को आगे लेकर जाएंगे', रोहित शर्मा ने किस खिलाड़ी पर जताया इतना भरोसा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पहले मैच में रोहित शर्मा ने नितीश कुमार रेड्डी को वनडे डेब्यू कैप सौंपी. आइए जानते हैं इस दौरान हिटमैन ने क्या-क्या कहा?

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पहले मैच में रोहित शर्मा ने नितीश कुमार रेड्डी को वनडे डेब्यू कैप सौंपी. आइए जानते हैं इस दौरान हिटमैन ने क्या-क्या कहा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma boosted Nitish Kumar Reddys morale by handing him his debut cap

Rohit Sharma boosted Nitish Kumar Reddys morale by handing him his debut cap Photograph: (social media)

IND vs AUS: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया. इस मैच में भले ही टीम इंडिया को जीत न मिली हो, मगर रोहित शर्मा के हाथों से मिली कैप के साथ नितीश के लिए ये मैच यादगार बन गया होगा. हिटमैन ने कैप देते हुए इस युवा खिलाड़ी का हौंसला भी बढ़ाया. आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा?

Advertisment

रोहित शर्मा ने कैप देते हुए क्या-क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में नितीश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए डेब्यू किया. वह भारत की ओर से वनडे डेब्यू करने वाले 260वें खिलाड़ी बने. उन्हें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कैप सौंपी और उनका उत्साह बढ़ाया. 

कैप सौंपते हुए रोहित ने कहा, 'कैप नंबर 260, नितीश रेड्डी, क्लब में आपका स्वागत है. आपके करियर की शुरुआत बहुत अच्छी रही है और यह केवल इसलिए है क्योंकि आप खेल को कैसे खेलना चाहते हैं और आपका रवैया कैसा है. मुझे 110% यकीन है कि इस रवैये के साथ, आप टीम इंडिया में बहुत आगे तक जाएंगे, आप सभी फॉर्मेट में महान खिलाड़ी बनेंगे, जिस पर मुझे विश्वास है, क्योंकि जैसा आपने कल अपने स्टेटमेंट में कहा था कि आप हर जगह होना चाहते हैं और यही वह जगह है जहां हम सभी चाहते हैं कि आप हों.  इसलिए शुभकामनाएं और हर कोई आपका सपोर्ट करने और आपके शानदार करियर के लिए मौजूद रहेगा.'

डेब्यू पर कैसा रहा रेड्डी का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले नितीश कुमार रेड्डी ने 11 गेंदों पर पर्थ स्टेडियम में 19 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी भी की, जिसमें 16 रन लुटाए, लेकिन वह विकेट नहीं निकाल सके.

1-0 से आगे है ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ में खेला गया. जहां, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी चुनी और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. बारिश से प्रभावित हुए इस मैच में भारतीय टीम ने 26 ओवर में 137 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने महज 22वें ओवर की पहली ही गेंद पर हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें: ICC Womens World Cup: लगातार 3 मैच हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, ऐसा है समीकरण

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट ओवल में 17 सालों से नहीं हारा भारत, रिकॉर्ड देखकर भारतीय फैंस हो जाएंगे खुश

india vs australia ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment