logo-image

IND vs WI : रोहित शर्मा ने टेस्ट में रचा इतिहास, इस मामले में बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Rohit Sharma : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित ने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया.

Updated on: 24 Jul 2023, 09:36 PM

नई दिल्ली:

Rohit Sharma Records : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार लय में नजर आए हैं. उन्होंने अब तक दोनों टेस्ट में धमाकेदार पारियां खेली हैं. रोहित ने पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया था. इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेला जा रहे दूसरे टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 5 चौकों निकले. इस शानदार पारी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड (Rohit Sharma Records in Test) को अपने नाम कर लिया हैं.

दरअसल, Rohit Sharma टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार डबल डिजिट स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को पछाड़ दिया हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs WI 2nd Test: मैच के दौरान फिर कंफ्यूज हुए रोहित शर्मा, उनका Funny वीडियो हुआ वायरल

टेस्ट में रोहित ने बनाया सबसे ज्यादा डबल डिजिट स्कोर

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 30 बार डबल डिजिट स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित से पहले पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने 29 बार यह कारनामा किया है, लेकिन अब रोहित सबसे ज्यादा बार डबल डिजिट का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.  

यह भी पढ़ें: IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन में मोहम्मद सिराज ने हासिल किया नया कीर्तिमान, बने दूसरे भारतीय

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार डिजिट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा 30 बार
महेला जयवर्धने 29 बार
लेह हट्टन 25 बार
रोहन कनहाई 25 बार

यह भी पढ़ें: IND vs WI: मुकेश कुमार ने पहले टेस्ट विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया कोहली-रोहित ने...