New Update
मैच के दौरान फिर कंफ्यूज हुए रोहित शर्मा, उनका Funny वीडियो हुआ वायरल( Photo Credit : मैच के दौरान फिर कंफ्यूज हुए रोहित शर्मा, उनका Funny वीडियो हुआ वायरल)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मैच के दौरान फिर कंफ्यूज हुए रोहित शर्मा, उनका Funny वीडियो हुआ वायरल( Photo Credit : मैच के दौरान फिर कंफ्यूज हुए रोहित शर्मा, उनका Funny वीडियो हुआ वायरल)
India vs West Indies 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. इन मुकाबले का चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका और आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन चाहिए, जबकि भारत को जीत के लिए 8 विकेट लेने है. मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल (Rohit Sharma Viral Video) हुआ, जिसमें वह काफी कंफ्यूज होकर खिड़की से कुछ देखते नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रोहित मैच के दौरान क्वींस पार्क स्टेडियम में खिड़की से कुछ देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो टीम इंडिया की दूसरी पारी का है. इस वीडियो में रोहित शर्मा कंफ्यूज होकर खिड़की कुछ देख रहे हैं. इस वीडियो में रोहित के बाल भी बिखरे हुए हैं, ऐसा लग रहा जैसे रोहित सो के जगे हों. फैंस इस वीडियो पर Funny कमेंट भी कर रहे हैं और मीम्स भी बनने लगे हैं.
Confused Rohit Sharma whether Cool is mocking or praising him. pic.twitter.com/j0MW4JXKLq
— Shrin (@ShrrinG) July 24, 2023
When you wake up at 10am and directly joined the team meeting pic.twitter.com/ByjHCR7nPh
— Sahil Patni (@vibewithsahil) July 24, 2023
बता दें कि त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 438 रन बनाए थे. इसके जबाव में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. जिसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 181 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को 365 रनों का लक्ष्य दिया. कैरेबियाई टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए. वेस्टइंडीज को अभी जीत के लिए 289 रनों की दरकार है, जबकि भारत को 8 विकेट लेने होंगे. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: मुकेश कुमार ने पहले टेस्ट विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया कोहली-रोहित ने...