IPL 2026: मुंबई इंडियंस के लिए रोहित के साथ ओपनिंग कर सकता है ये विकेटकीपर, पहले भी साथ में मचा चुके हैं धमाल

IPL 2026: आईपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डी कॉक ओपनिंग करते नजर आएंगे. ये दोनों खिलाड़ी पहले भी एक साथ ओपनिंग कर चुके हैं.

IPL 2026: आईपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डी कॉक ओपनिंग करते नजर आएंगे. ये दोनों खिलाड़ी पहले भी एक साथ ओपनिंग कर चुके हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma

IPL 2026: आईपीएल 2026 की शुरुआत मार्च में हो सकती है. हालांकि अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. वहीं ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित हुआ था. इस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ज्यादा प्लेयर्स को नहीं खरीदा, क्योंकि उनके पर्स में पैसे कम थे, लेकिन एमआई ने साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को अपने साथ जोड़ा था. 

Advertisment

रोहित और डी कॉक कर सकते हैं ओपनिंग

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 1 करोड़ में खरीदा और टीम का हिस्सा बनाया. अब आगामी सीजन में डी कॉक रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वो एक शानदार ओपनर हैं. क्विंटन डी कॉक पहले भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके थे और उन्होंने रोहित के साथ ओपनिंग की है. अब ये दोनों बल्लेबाज एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. 

क्विंटन डी कॉक का आईपीएल करियर

क्विंटन डी कॉक की आईपीएल करियर की बात करें तो वो शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 115 मैचों में कुल 3309 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 24 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 30.64 की औसत और 134.02 स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी की है. उनका हाईस्कोर नाबाद 149 रन है. उन्होंने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए ये 140 रनों की पारी खेली थी. उनकी ये पारी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आई थी. 

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी, 10 गेंदों पर जड़ दिए इतने रन

क्विंटन डी कॉक आईपीएल 2019 और 2022 में 2 बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए खिताब जीते हैं. डी कॉक आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. अब वो आईपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस की जर्सी में एक बार फिर नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: भारत को वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी हो सकते हैं टीम से बाहर

mumbai-indians IPL 2026
Advertisment