/newsnation/media/media_files/2025/12/29/ind-vs-nz-2025-12-29-16-11-39.jpg)
IND vs NZ Photograph: (X/BCCI)
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है. इससे पहले इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. इस खबर की मानें तो टीम इंडिया के स्क्वाड से 3 स्टार क्रिकेटर बाहर हो सकते हैं. इनमें एक अनुभवी तेज गेंदबाज शामिल है, जो अपनी गेंदों से कहर बरपाता है. इसके अलावा एक स्टार ऑलराउंडर भी इस सीरीज से बाहर हो सकता है, जो टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले से धमाल मचाता है. वहीं एक युवा सलामी बल्लेबाज के बाहर होने की आशंका जताई जा रही है, इस ओपनिंग बल्लेबाज ने अपनी पिछली वनडे सीरीज में शतक लगाया था.
इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा न्यूजीलैंड सीरीज से पत्ता
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बाहर किया जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मद्देनजर वर्कलोड मैनेज करने के लिए सीरीज से बाहर रखे जाने की उम्मीद है.
Jasprit Bumrah and Hardik Pandya likely to be rested for the ODI series against New Zealand. (Cricbuzz). pic.twitter.com/scBaGLo1Bd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2025
ईशान किशन की लग सकती है लॉटरी
इसके साथ ही ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से बाहर किया जा सकता है, उनकी जगह पर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकता है. उनकी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम में भी एंट्री हुई है, जबकि पंत ने साल 2024 के बाद से भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है.
कब और कहां खेले जाएंगे सभी वनडे मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच 11 जनवरी को बीसीए स्टेडियम, कोटांबी (बड़ौदा) में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट में होगी. इस सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में एक बार फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों का जलवा देखने के लिए मिलेगा.
ये भी पढ़ें : Rinku Singh: वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्ट होने के बाद नहीं थम रहा रिंकू सिंह का तूफान, अब ठोके इतने रन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us