New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/19/ind-vs-aus-odi-2-95.jpg)
rohit return in ind vs aus 2nd odi match playing 11( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs AUS 2nd ODI 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा.
rohit return in ind vs aus 2nd odi match playing 11( Photo Credit : Twitter)
IND vs AUS 2nd ODI 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर होगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की वापस वापसी हो रही है. पहले मुकाबले में निजी कारणों के चलते रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन अब एक बार फिर से टेस्ट मुकाबलों के बाद वनडे सीरीज में अपने बल्ले का कमाल दिखाते नजर आएंगे. टीम इंडिया चाहेगी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज यहीं अपने नाम कर ली जाए. आखिरी मुकाबले के लिए कुछ छोड़ा ही ना जाए. इसलिए रोहित शर्मा अपनी स्ट्रॉग प्लेइंग इलेवन आज मैदान पर उतार सकते हैं.
भारत के लिए सलामी जोड़ी की बात करें तो रोहित के साथ एक बार फिर से शुभमन गिल नजर आ सकते हैं. हालांकि ईशान का बाहर होना तय है. केएल राहुल एक बार फिर से निचले क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे. वहीं विराट की बात करें तो नंबर 3 पर टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के आगाज से पहले RCB की खास इवेंट, नई जर्सी लॉन्च के साथ पूर्व खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
रोहित शर्मा (c), इशान किशन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट ,सूर्यकुमार यादव.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: यूं ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी डेविड वार्नर को जिम्मेदारी, कप्तानी आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान
स्टीव स्मिथ (c), डेविड वार्नर, सीन एबॉट, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी, एक चौंकाने वाला नाम