Roger Binny: खास नियम की वजह से रोजर बिन्नी को छोड़ना पड़ सकता है BCCI प्रेसिडेंट का पद

Roger Binny: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी इस वक्त BCCI प्रेसिडेंट के पद पर आसित हैं. मगर, उन्हें एक नियम की वजह से पद को छोड़ना पड़ सकता है.

Roger Binny: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी इस वक्त BCCI प्रेसिडेंट के पद पर आसित हैं. मगर, उन्हें एक नियम की वजह से पद को छोड़ना पड़ सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Roger Binny

Roger Binny Photograph: (social media)

Roger Binny: 19 जुलाई को अपना 70वां जन्मदिन मनाने वाले रोजर बिन्नी को बीसीसीआई प्रेसिडेंट का पद छोड़ना पड़ सकता है. ये जानकारी रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आ रही है और अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि बिन्नी को ये पद बीसीसीआई के एक खास नियम की वजह से छोड़ना पड़ सकता है.

रोजर बिन्नी को BCCI प्रेसिडेंट पद पड़ सकता है छोड़ना

Advertisment

पूर्व भारतीय दिग्गज रोजर बिन्नी को 18 अक्टूबर 2022 को सौरव गांगुली के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया था. मगर, अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बिन्नी को अपना ये पद छोड़ना पड़ सकता है, जिसकी वजह एक खास नियम है.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से BCCI के जिस संविधान को मंजूरी है, उसमें दर्ज नियम के हिसाब से प्रेसीडेंट की आयु अधिकतम 70 साल तक हो सकती है. आपको बता दें, बीती 19 जुलाई को ही रोजर बिन्नी 70 साल के हुए हैं. BCCI के संविधान के पेज 30 पर दर्ज नियम के मुताबिक कोई भी पदाधिकारी जो 70 साल का हो जाता है, वो अयोग्य घोषित हो जाएगा. इतना ही नहीं, ऐसा होने पर उपाध्यक्ष अध्यक्ष की जगह ले लेगा.

क्या नियम में उम्र को बढ़ाया जा सकता है?

रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई के आला अधिकारी इस नियम को संशोधित करके उम्र को 75 वर्ष तक करने के बारे में सोच सकते हैं. हालांकि, इसपर अब तक कोई भी आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन, अगर ऐसा होता है, तो रोजर बिन्नी अपने पद पर बने रह सकते हैं.

बताते चलें, बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 47 विकेट लेने के साथ-साथ 830 रन भी बनाए. वहीं, 72 ODI मैचों में 77 विकेट और 629 रन बनाए. रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विनिंग भारतीय टीम का हिस्सा थे और वह उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (18) लेने वाले बल्लेबाज रहे थे.

ये भी पढ़ें: Most Sixes in WTC: ये हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में 4 भारतीय शामिल

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: इंग्लैंड हो जाए सावधान, टीम इंडिया में आ गया है खतरनाक गेंदबाज, एक पारी में ले चुका है 10 विकेट

sports news in hindi cricket news in hindi bcci बीसीसीआई Roger Binny रोजर बिन्नी
Advertisment