Rocky Flintoff: इंग्लैंड लायंस और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच ब्रिस्बेन के मैदान पर चार दिवसीय मुकाबला खेल रही है. इस मैच में इंग्लैंड टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के 16 साल के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ भी इंग्लैंड लायंस टीम की ओर से खेल रहे हैं. इस मैच में रॉकी फ्लिंटॉफ ने शतक जड़ इतिहास रच दिया है. दरअसल उन्होंने अपने पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ का 27 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Rocky Flintoff ने 16 साल की उम्र में तोड़ा पिता का रिकॉर्ड
इस मैच में क्रिकेट पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने 214 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम ने 161 रन के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे. फिर 9वें नंबर पर 16 साल के रॉकी फ्लिंटॉफ बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किए. रॉकी ने फ्रेडी मैक्केन के साथ मिलकर 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. फ्रेडी ने 51 रनों का योगदान दिया. जबकि रॉकी फ्लिंटॉफ ने 127 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल हैं.
इस शतक के साथ ही रॉकी फ्लिंटॉफ ने अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के लिए खेलते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ 16 साल 291 वर्ष की आयु में सेंचुरी लगाई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ के नाम था, जिन्होंने 20 साल और 28 दिन की उम्र में इंग्लैंड लायंस के लिए शतक जड़ा था.
रॉकी फ्लिंटॉफ की 108 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में 316 रन बनाए और 102 रनों की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं और वह इंग्लैंड लायंस से अब भी 69 रन पीछे है.
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: रोहित शर्मा को आउट कर खुश नहीं थे उमर नजीर, बताया क्यों नहीं मनाया जश्न, वजह जीत लेगा आपका दिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: वेंकटेश अय्यर KKR की कप्तानी की रेस से हो सकते हैं बाहर, सामने आई बड़ी वजह