'वह बेहतरीन कोच बनेंगे', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर दिया बयान

Ravichandran Ashwin: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर बयान दिया है कि वह जरूर एक बेहतरीन कोच बनेंगे. वह कोच ही नहीं मेंटॉर बन सकते हैं.

Ravichandran Ashwin: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर बयान दिया है कि वह जरूर एक बेहतरीन कोच बनेंगे. वह कोच ही नहीं मेंटॉर बन सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
robin uthappa on Ravichandran Ashwin says he will be fantastic coach

robin uthappa on Ravichandran Ashwin says he will be fantastic coach Photograph: (social media)

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. फिर हाल ही में उन्होंने आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले लिया. हालांकि, संन्यास लेते हुए उन्होंने ये हिंट दे दिया कि वह दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीगों में खेलते नजर आ सकते हैं. मगर, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी और रवि अश्विन के साथ सीएसके में खेलने वाले रॉबिन उथप्पा ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ऐश एक बेहतरीन कोच साबित हो सकते हैं.

क्या बोले रॉबिन उथप्पा?

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं. अश्विन ने सीएसके का हिस्सा रहते हुए ही आईपीएल से संन्यास लिया है. चूंकि, दोनों ने लंबे वक्त तक ड्रेसिंग रूम शेयर किया है, तो वह एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं. उथप्पा का कहना है कि अश्विन एक बेहतरीन कोच साबित होंगे.

अश्विन को लेकर उथप्पा ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि वो एक बहुत अच्छे कोच बनेंगे. मगर, मुझे लगता है कि वह सिर्फ कोचिंग तक नहीं रुकेंगे. वह तरह के मेंटॉर होंगे. ये उनके लिए सबसे अच्छा रोल होगा. वह आईपीएल में हेड कोच हो सकते हैं. उन्हें कोई न कोई ऑफर जरूर मिल सकता है.'

विदेशी लीगों में खेलने की ओर देख रहे हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने जब आईपीएल से रिटायरमेंट लिया, तभी उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि वह दुनियाभ की फ्रेंचाइजी लीगों में खेलते नजर आ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक अश्विन ने यूएई में खेली जाने वाली आईएलटी20 लीग के ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि यकीनन उन्हें कोई न कोई खरीददार जरूर मिल जाएगा, क्योंकि वह एक शानदार क्रिकेटर हैं.

कोचिंग भूमिका पर भी बोल चुके हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लेने के बाद फ्यूचर में कोचिंग की भूमिका पर भी बात की. उन्होंने कहा था कि, 'पॉसिबल है कि मेरा अगला चैप्टर कोचिंग हो सकता है. मैं समझता हूं कि यह अहम भूमिका है. मैं यह भरोसा करना चाहूंगा कि यह खेल इसके लिए मुझे तैयार कर रहा हूं. जब मैं राजस्थान के लिए खेल रहा था, तो मैंने कोच-कम-खिलाड़ी भूमिका के बारे में बात की थी.'

ये भी पढ़ें:PAK vs AFG: कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच? भारतीय फैंस यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला

ये भी पढ़ें:'उनकी पर्सनल लाइफ में दखल न दूं', विराट कोहली को लेकर जितेश शर्मा का बयान हुआ वायरल

रविचंद्रन अश्विन Ravichandran Ashwin cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment