वेस्टइंडीज सीरीज में व्यस्त थे फैंस, उधर रियान पराग ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल डाली ताबड़तोड़ पारी

इधर वेस्टइंडीज सीरीज में व्यस्त थे भारतीय फैंस, उधर रियान पराग ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में धुआंधार पारी खेल तहलका मचा दिया.

इधर वेस्टइंडीज सीरीज में व्यस्त थे भारतीय फैंस, उधर रियान पराग ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में धुआंधार पारी खेल तहलका मचा दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Riyan Parag plays a wonderful knock of 58 runs against Australia A

वेस्टइंडीज सीरीज में व्यस्त थे फैंस, उधर रियान पराग ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल डाली ताबड़तोड़ पारी Photograph: (X)

Riyan Parag: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. ये दोनों टीमें कानपुर में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. जहां इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई इस टीम की ओर से रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी की. युवा खिलाड़ी ने कंगारू गेंदबाजों की पिटाई करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया. 

Advertisment

रियान पराग ने ठोका अर्धशतक

रियान पराग इस समय जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने अपने बल्ले से एक बार फिर धमाल मचा दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए 23 वर्षीय खिलाड़ी दूसरे अनऑफिशियल एकिदवसीय में इंडिया ए के लिए अहम खिलाड़ी साबित हुए. कानपुर में आयोजित मुकाबले में इंडिया के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फिफ्टी ठोकी. पराग ने 58 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके लिए उन्होंने 54 गेंदें खेलीं.

अपनी ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के दौरान इंडिया ए के खिलाड़ी ने 6 चौके व एक गगनचुंबी छक्का लगाया. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107.40 का रहा. उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 101 रनों की शानदार साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज विल सदरलैंड ने उनका शिकार किया. राइट आर्म पेसर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह सब्स्टीट्यूट फील्डर टॉड मर्फी के हाथों लपक लिए गए.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ दिया अर्धशतक

लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई

इससे पहले रियान पराग ने पहले अनाधिकारिक वनडे के दौरान भी फिफ्टी जड़ी थी. कानपुर में ही आयोजित इस मुकाबले के दौरान पराग के बल्ले से 67 रनों की पारी निकली थी. उन्होंने 42 गेंदों पर 5 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से ये पारी खेली थी.

उनका स्ट्राइक रेट इस मैच में करीब 160 रहा था. दो मैचों की इतनी ही पारियों में 125 रन ठोक रियान पराग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 'उसे बैन करो', पाकिस्तान की सना मीर के 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

india a vs australia a Riyan Parag India A Riyan Parag Innings Riyan Parag Australia A Riyan Parag fifty riyan parag
Advertisment