रियान पराग ने 187 रन ठोक, जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

Riyan Parag: रियान पराग ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल वनडे में शानदार पारी खेली. जिसके लिए इंडिया ए के युवा बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

Riyan Parag: रियान पराग ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल वनडे में शानदार पारी खेली. जिसके लिए इंडिया ए के युवा बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Riyan Parag becomes Player of the Series scoring 187 runs

रियान पराग ने 187 रन ठोक, जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब Photograph: (X)

Riyan Parag: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल वनडे के दौरान इंडिया ए के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. लिस्ट में रियान पराग का भी नाम शामिल है. 23 वर्षीय बैटर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. जिसके लिए युवा खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. इस पूरी सीरीज में पराग ने अपनी जोरदार बैटिंग से सबको काफी प्रभावित किया है. 

Advertisment

रियान पराग ने जड़ी एक और फिफ्टी

इंडिया ए के लिए बीते 5 अक्टूबर को तीसरे अनऑफिशियल ओडीआई में रियान पराग ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 62 रन ठोके. उनकी ये पारी महज 55 गेंदों पर आई. अपनी पारी के दौरान पराग ने 5 चौके व 3 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 112.72 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की. इंडिया ने रियान पराग की इनिंग्स की बदौलत शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. 

ये भी पढ़ें: 'जाओ अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ', सिराज ने बताया एमएस धोनी की कौन सी बात ने बदल दी उनकी जिंदगी

प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता

रियान पराग की इस सीरीज में ये लगातार तीसरी फिफ्टी थी. 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल वनडे में उनके बल्ले से 42 बॉल पर 67 रनों की पारी निकली. जिसमें उन्होंने करीब 160 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्के व इतने ही चौके जड़े.

3 अक्टूबर को दूसरा एकदिवसीय आयोजित किया गया था. रियान पराग ने इस मैच में इंडिया ए के लिए 54 गेंदें खेलकर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली. तीन मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 187 रन बनाने के लिए वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. 

श्रेयस अय्यर की इंडिया ए ने किया कमाल

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के साथ द्विपक्षीय सीरीज में कमाल कर दिया. तीन ऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज को मेन इन ब्लू ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ए से मिले 317 रनों के लक्ष्य को इंडिया ए ने 4 ओवर पहले ही 2 विकेटों से जीत लिया. बता दें कि इससे पहले दो अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में इंडिया 1-0 से विजयी रही थी. 

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम में चुने जाने के बाद हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन, इंडिया ए के लिए चटका दिए इतने विकेट

india a vs australia a Riyan Parag Australia A Riyan Parag India A Riyan Parag Batting Riyan Parag Player of the series riyan parag
Advertisment