Rishabh Pant: LSG के बाद भारतीय टीम की कप्तानी भी ऋषभ पंत को मिलेगी, दिग्गज खिलाड़ी का दावा

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल में LSG का अगला कप्तान बनाया गया है. अब इस दिग्गज क्रिकेटर ने पंत के अगले टीम इंडिया कप्तान बनने की भविष्यवाणी की है.

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल में LSG का अगला कप्तान बनाया गया है. अब इस दिग्गज क्रिकेटर ने पंत के अगले टीम इंडिया कप्तान बनने की भविष्यवाणी की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant (Image-Social Media)

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सितारे इन दिनों काफी बुलंद हैं. आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में पंत को एलएसजी ने रिकॉर्ड 27 करोड़ में खरीद कर लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था. 20 जनवरी को एलएसजी ने पंत को अपना नया कप्तान भी घोषित कर दिया. अब इस खिलाड़ी के बारे में एक पूर्व दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है और उन्हें भविष्य में टीम इंडिया का अगला कप्तान बताया है.

Advertisment

ऋषभ पंत होंगे भारत के अगले कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में क्रिकेट के समीक्षक रुप में मशहूर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. बासित ने कहा है कि, ऋषभ पंत भारतीय टीम का मजबूत हिस्सा हैं. वे हर फॉर्मेट में टीम के नियमित खिलाड़ी हैं ऐसे में रोहित शर्मा के बाद टेस्ट और वनडे के वे पूर्णकालिक कप्तान हो सकते हैं. संभव है कि सूर्या के बाद टी 20 की कमान भी उन्हें ही सौंप दी जाए. 

पूर्व में कर चुके हैं कप्तानी

ऋषभ पंत पूर्व में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टी 20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं. 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में पंत ने कप्तानी की थी. इसमें भारत को 2 मैच में जीत मिली थी जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. एक मैच रद्द हुआ था. 

IPL में कप्तानी का लंबा अनुभव

पंत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेशक कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन आईपीएल में वे 2021 से ही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते रहे हैं. 2023 में इंजरी की वजह से वे नहीं खेले थे. तब डीसी की कप्तानी डेविड वॉर्नर ने की थी. पंत ने IPL में कुल 43 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 23 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है. उनकी जीत का प्रतिशत 54.65% है. 

 

ये भी पढ़ें-   Jos Buttler: 'फैमिली सबसे ज्यादा जरूरी है...', BCCI के नए नियम पर आया जोस बटलर का तीखा जवाब

ये भी पढ़ें-  Vaishnavi Sharma: 19 साल की वैष्णवी शर्मा ने रच दिया नया इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय

ये भी पढ़ें- Champions Trophy में अबतक इन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक, विराट कोहली का नाम लिस्ट में नहीं

Team India Rishabh Pant cricket news in hindi LSG Rishabh Pant news in hindi Basit ali
      
Advertisment