Jos Buttler: 'फैमिली सबसे ज्यादा जरूरी है', BCCI के नए नियम पर आया जोस बटलर का तीखा जवाब

Jos Buttler: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने फैमिली के साथ टूर पर जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जिसे फैंस बीसीसीआई द्वारा बनाए नए फैमिली रूल्स से जोड़ रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jos buttler bcci rule

jos buttler bcci rule

Jos Buttler: जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम इस वक्त भारत दौरे पर है. जहां, भारत और इंग्लैंड के बीच 22 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने बीसीसीआई द्वारा बनाए गए नए फैमिली वाले नियम पर रिएक्शन दिया है. उनका कहना है की फैमिली बहुत जरूरी है और इससे क्रिकेट पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisment

क्या बोले Jos Buttler?

बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कई नियम बनाए, जिसमें एक नियम उनकी फैमिलीज के ट्रैवल को पर भी है. अब खिलाड़ियों की फैमिली पूरे टूर पर उनके साथ ट्रैवल नहीं कर पाएंगी. जब से ये नियम सामने आया है, तभी से इसपर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लेकिन, अब इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने भी इस मामले पर अपने विचार रखे हैं, जो बीसीसीआई से विपरीत है. 

बटलर ने फैमिली को टूर पर ले जाने को लेकर कहा, 'फैमिली सबसे जरूरी हैं और हम आज के समय में जी रहे हैं जो बहुत आधुनिक दुनिया है और अपने साथ दौरे पर परिवार को ले जाना बहुत अच्छा होता ह. इसे इंज्वॉय करने की कोशिश करें. मुझे नहीं लगता कि इससे क्रिकेट पर कुछ खास असर पड़ता है और यह कुछ ऐसा है जिसे बहुत आसानी से संभाला जा सकता है.'

क्या है बीसीसीआई का फैमिली नियम?

क्रिकेटर्स जब विदेश दौरे पर खेलने जाते हैं, तो उनकी पत्नी और बच्चे अक्सर साथ ही ट्रैवल करते हैं और साथ ही रुकते हैं. लेकिन, बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए नए नियमों के हिसाब से अब ऐसा नहीं हो पाएगा. खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ ही ट्रैवल करना होगा, वो अलग-अलग अपने परिवारों के साथ नहीं जाएंगे.

जी हां, नए नियमों के हिसाब से तो किसी भी खिलाड़ी की फैमिली लंबे विदेशी दौरे के दौरान भी उनके साथ पूरे टाइम नहीं रह सकेगी. बताया गया है कि 45 दिनों के टूर के दौरान फैमिली ज्यादा से ज्यादा 2 सप्ताह के लिए क्रिकेटर के साथ रुक सकती है. इतना ही नहीं फैमिली के रुकने के इंतजाम के अलावा कोई भी खर्च  बीसीसीआई नहीं उठाएगी, वो खिलाड़ी को ही भरना होगा.

ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, बेथेल, ओवरटन, एटकिंसन,जोफ्रा आर्चर, राशिद, वुड.

ये भी पढ़ें: Vaishnavi Sharma: 19 साल की वैष्णवी शर्मा ने रच दिया नया इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय

cricket news in hindi sports news in hindi Jos Buttler जोस बटलर Team India
      
Advertisment