Champions Trophy में अबतक इन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक, विराट कोहली का नाम लिस्ट में नहीं

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो रहा है. ये टूर्नामेंट का 9 वां एडिशन है. आईए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में किन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में विराट का नाम नहीं है.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो रहा है. ये टूर्नामेंट का 9 वां एडिशन है. आईए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में किन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में विराट का नाम नहीं है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
centuries by Indian batsmen in Champions Trophy history Virat Kohli's name not in the list

Champions Trophy में अबतक इन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक, विराट कोहली का नाम लिस्ट में नहीं (Image- Social Media)

Centuries by Indian batsmen in Champions Trophy history: वनडे विश्व कप के बाद आईसीसी का दूसरा सबसे बड़ा और रोमांचक टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस इवेंट का 9 वां एडिशन है. इसका आयोजन 8 साल बाद हो रहा है. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेली गई थी. इस टूनामेंट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम इंडिया 2002 में संयुक्त विजेता, 2013 में विजेता रही है.

Advertisment

इसके अलावा 2000 और 2017 का फाइनल भी टीम इंडिया खेली है. इस तरह पिछले 8 एडिशन के 4 फाइनल में भारतीय टीम मौजूद रही है. इवेंट में टीम के शानदार प्रदर्शन की बड़ी वजह गेंदबाजो के साथ भारतीय बल्लेबाज रहे हैं. आईए जानते हैं कि 1998 से 2017 के बीच किन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया है. 

शिखर धवन और सौरव गांगुली 

2013 और 2017 दो एडिशन के 10 मैचों में शिखर धवन ने 3 शतक लगाए हैं.  वे भारत और ओवर ऑल शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. 1998 से 2004 के बीच सौरव गांगुली ने 13 मैच में 3 शतक लगाए हैं. 

इन बल्लेबाजों के नाम 1-1 शतक

मोहम्मद कैफ ने 8 मैच में 1, सहवाग ने 10 मैच में 1, रोहित शर्मा ने 10 मैच में 1, सचिन ने 16 मैच में 1 शतक लगाया है.  

विराट के नाम शतक नहीं

विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट टेस्ट 30, वनडे में 50 और टी 20 में 1 सहित कुल 81 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट इस इंतजार को समाप्त करना चाहेंगे. ये उनके लिए आखिरी मौका भी होगा. कोहली ने 2017 में 5 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 258 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले BCCI ने पाकिस्तान को दिया एक और बड़ा झटका, इस बार निशाने पर PCB का नाम

ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर किया विराट कोहली को हराने का दावा, यहां समझें क्या है पूरा मामला

Sourav Ganguly: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, बोले- 'जिस तरह से उन्होंने किया....'

Virat Kohli cricket news in hindi Rohit Sharma shikhar-dhawan Sourav Ganguly Sachin tendulkar Champions Trophy 2025 champions trophy centuries by Indian batsmen in Champions Trophy history
Advertisment