Champions Trophy से पहले BCCI ने पाकिस्तान को दिया एक और बड़ा झटका, इस बार निशाने पर PCB का नाम

Champions trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीसीसीआई ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी है.

Champions trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीसीसीआई ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BCCI vs PCB

Champions Trophy से पहले BCCI ने पाकिस्तान को दिया एक और बड़ा झटका, इस बार निशाने पर PCB का नाम (Image- Social Media)

Champions trophy 2025:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान है. इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से शुरु हो रही है. टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहा है. इसी बीच बीसीसीआई ने एक ऐसा कदम उठाया जो पीसीबी की मुश्किल को तो बढ़ाएगी ही उनके सम्मान को भी ठेस पहुंचाएगा.

बीसीसीआई ने लिया ये फैसला

Advertisment

आईसीसी के टूर्नामेंट की मेजबानी जिस भी सदस्य देश को मिलती है उसका नाम टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों के खिलाड़ियों की जर्सी पर लिखा होता है. रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रिंट कराने से इनकार कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. ये उसके सम्मान पर आंच की तरह है.

पीसीबी ने लगाया ये आरोप 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का नाम टीम इंडिया की जर्सी पर लिखने से इनकार के बाद पीसीबी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में बीसीसीआई पर क्रिकेट में राजनीति को लाने का आरोप लगाया है. इससे पहले बीसीसीआई ने कैप्टेंस मीटिंग और फोटोशूट के लिए रोहित शर्मा को भी पाकिस्तान से भेजने से इनकार कर दिया था. 

इस चुनौती का भी सामना कर रहा पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में एक महीने से भी कम का समय बचा है. पाकिस्तान के तीन स्टेडियम (लाहौर, कराची और रावलपिंडी) में  इस इवेंट का आयोजन होना है. तीनों ही स्टेडियम फिलहाल निर्माणाधिन हैं. अगर जनवरी के अंत तक स्टेडियम तैयार नहीं हुए तो पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी आईसीसी दुबई में शिफ्ट कर सकता है.

बता दें कि भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने की वजह से पहले से ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हो रहा है. टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी. अगर जनवरी में पाकिस्तान के तीनों स्टेडियम तैयार नहीं हुए तो आईसीसी तैयारियों से संतुष्ट नहीं हुई तो पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है.

ये भी पढ़ें- Sourav Ganguly: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, बोले- 'जिस तरह से उन्होंने किया....

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: 23 जनवरी से शुरू हो रही है रणजी ट्रॉफी, TV और मोबाइल पर ऐसे देख सकेंगे LIVE

ये भी पढ़ें-Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने अपनी फेवरेट 'बिरियानी' खाना क्यों छोड़ दिया?

bcci Champions Trophy 2025 Pakistan Cricket Board PCB champions trophy
Advertisment